Can Kidney Failure Cause Sudden Death In Hindi: किडनी फेलियर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपकी एक या दोनों किडनी पूरी तरह काम करना बंद कर देती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है, जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या किडनी इंजुरी। किडनी फेलियर होने पर थकान, मितली, उल्टी, सूजन और बार-बार पेशाब करने की दिक्कत हो सकतती है। किडनी फेलियर बहुत अपने आप में एक गंभीर समस्या है। किडनी फेलियर होने की कंडीशन में मरीज को डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट जैसे समाधान की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन, यहां एक सवाल जानना आवश्यक हो जाता है कि क्या किडनी फेलियर की वजह से किसी की अचानक मृत्यु हो सकती है? इस बारे में बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. भानु मिश्रा का क्या कहना है, आइए जानते हैं।
क्या किडनी फेलियर के कारण अचानक मृत्यु हो सकती है?- Does Kidney Failure Cause Sudden Death In Hindi
जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि किडनी फेलियर का मतलब है कि एक या दोनों किडनी का सही तरह से काम न करना। कभी-कभी किडनी फेलियर अस्थाई हो सकता है। लेकिन, इस कंडीशन के दोबारा लौटने के चांसेस हमेशा बने रहते हैं। यह दीर्घकालिक स्थिति है, जो धीरे-धीरे बद से बदतर होती चली जाती है। ज्यादातर मामलों में किडनी फेलियर आखिर स्टेज तक पहुंच सकता है, जिसे एंड स्टेज किडनी डिजीज कहते हैं। यह घातक और जानलेवा कंडीशन हो सकती है। आपको बता दें कि किडनी फेलियर में मरीज की अचानक मृत्यु भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बॉडी में पोटेशियम बॉडी बढ़ जाता है। इसे हाइपरकेलेमिया के नाम से जाना जाता है। ध्यान रखें कि बॉडी में पोटेशियम का स्तर बढ़ने पर हार्ट रेट स्लो डाउन हो जाता है, जिससे सडेन कार्डियक अरेस्ट होने का जोखिम बढ़ जाता है। इसी वजह से किडनी फेलियर के कारण मरीज की मृत्यु हो सकती है।अगर किसी को एंड स्टेज किडनी फेलियर है, तो बिना ट्रीटमेंट के वह कुछ दिनों या सप्ताह तक ही जीवित रह सकता है। वहीं, प्रॉपर ट्रीटमेंट की वजह से मरीज की जिंदगी में बेहतर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: लो-ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड प्रेशर का किडनी पर कैसे पड़ता है बुरा प्रभाव, समझें डॉक्टर से
टॉप स्टोरीज़
किडनी फेलियर के संकेत
किडनी फेलियर या किडनी डिजीज होने पर कई बार शुरुआती दिनों में किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, क्रॉनिक किडनी डिजीज होने पर भी किडनी डैमेज हो सकती है। इस स्थिति आपको कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- बहुत ज्यादा थकान महसूस होना
- मतली और उल्टी
- कंफ्यूजन और ध्यानकेंद्रित करने में दिक्कत आना
- हाथ, पैर और चेहरे पर सूजन आना
- पेशाब की फ्रिक्वेंसी और इसके रंग में बदलाव
- पेट में दर्द
- त्वचा में इचिंग होना
- भूख न लगना
किडनी फेलियर के कारण
डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर किडनी फेलियर और किडनी डिजीज के मुख्य कारणों में से एक हैं। ध्यान रखें कि डायबिटीज की वजह से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है। इसे हाइपरग्लाइसीमिया के नाम से जाना जाता है। लगातार हाई ब्लड शुगर होने के कारण किडनी के साथ-साथ अन्य ऑर्गन भी फेल हो सकते हैं। बहरहाल, ध्यान रखें कि रातों रात किडनी फेलियर की समस्या नहीं होती है। किडनी फेलियर होने के पीछे कुछ अन्य बीमारियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं, जैसे- ऑटोइम्यून किडनी डिजीज। ल्यूपस एक तरह का ऑटोइम्यून किडनी डिजीज है। इसकी वजह से न सिर्फ ऑर्गन फेलियर हो सकते हैं, बल्कि जोड़ों में दर्द, बुखार और स्किन रैशेज हो सकते हैं।