Can Hair on the Forehead Cause Acne: चेहरे तक बाल आना अब फैशन का हिस्सा बन चुका है। अपने हेयर वॉल्यूम दिखाने के लिए कई लड़कियां बालों को माथे या गालों तक रखना भी पसंद करती हैं। ये अलग-अलग हेयर स्टाइल्स ओवरऑल लुक को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। लेकिन क्या माथे तक आने वाले बाल स्किन को भी नुकसान करते हैं? क्या इससे चेहरे पर मुहांसे हो सकते हैं? इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ विचित्रा शर्मा से। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
क्या चेहरे तक बाल आने से एक्ने हो सकते हैं?
एक्सपर्ट के मुताबिक चेहरे तक आने वाले बाल एक्ने की वजह बन सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे बालों का ऑयल स्किन में ट्रांसफर होने लगता है। इसके कारण स्किन पोर्स में गंदगी जमने लगती है और एक्ने आना शुरू हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन टाइप के अनुसार सही बॉडी वॉश का चुनाव कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें
माथे तक बाल आने से एक्ने क्यों होने लगते हैं?
पोर्स बंद हो जाते हैं- Clog Pores
बालों और स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल माथे पर ट्रांसफर होने लगता है। खासकर जब बाल लगातार त्वचा के संपर्क में रहते हैं। इसके कारण ऑयल स्किन पोर्स को बंद करने लगता है जिससे एक्ने हो जाते हैं। वहीं हेयर केयर प्रोडक्ट्स जैसे जेल, सीरम और हेयर स्प्रे जब त्वचा पर लग जाते हैं, तो इससे एक्ने की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।
फ्रिक्शन और इरिटेशन- Friction and Irritation
जब बाल चेहरे पर बार-बार आते हैं, तो इससे स्किन में फ्रिक्शन और इरिटेशन हो सकती है। खासकर अगर गर्मी या एक्सरसाइज के वक़्त बाल चेहरे पर आते हैं, तो इससे स्किन इरिटेट हो सकती है और स्किन इंफ्लेमेशन हो सकती है।
डैंड्रफ होने के कारण- Dandruff
स्कैल्प में गंदगी जमने, हेयर वॉश कम करने या डैंड्रफ होने से भी एक्ने हो सकते हैं। इस कारण ऑयल, गंदगी और पसीना माथे पर जमने लगते हैं। डैंड्रफ होने के कारण स्किन में इंफ्लेमेशन हो जाती है जिससे एक्ने हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हार्मोनल एक्ने कम करने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, जल्द दिखेगा असर
चेहरे पर एक्ने होने से कैसे रोकें?
- अगर आपको डैंड्रफ हैं या स्कैल्प ऑयली है, तो बालों को माइल्ड शैंपू से रोज धोएं। इससे बाल साफ रहेंगे और चेहरे पर बाल आने से भी एक्ने का खतरा नहीं होगा।
- हाई केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना अवॉइड करें। नॉन-कॉमेडोजेनिक और वॉटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें। इससे एक्ने होने का खतरा भी नहीं होगा।
- अपने चेहरे पर क्लींजर रोज इस्तेमाल करें। अपने चेहरे को सप्ताह में 1 से 2 बार एक्सफोलिएट जरूर करें।
- कोशिश करें कि आप बालों को इस तरह बांधे जिससे बाल चेहरे पर न आए। क्योंकि बालों के त्वचा के संपर्क में आने से एक्ने हो सकते हैं।
- इन टिप्स को अपनाने से आप एक्ने होने से रोक सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आये हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।