Doctor Verified

स्किन टाइप के अनुसार सही बॉडी वॉश का चुनाव कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

मार्केट में कई तरह के बॉडी वॉश मौजूद हैं। लेकिन, हर व्यक्ति की स्किन दूसरे व्यक्ति के लिए अलग होती है, ऐसे में एक जैसा बॉडी वॉश इस्तेमाल करना सही नहीं होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन टाइप के अनुसार सही बॉडी वॉश का चुनाव कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

How To Choose The Right Body Wash For Your Skin Type in Hindi: तरोताजा दिखने और अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए रोजाना नहाना जरूरी है। नहाते समय शरीर की मेल को साफ करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए कई लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग बॉडी वॉश का उपयोग करते हैं। वैसे आज के समय में अधिकतर लोग नहाने के दौरान साबुन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण मार्केट में कई तरह के बॉडी वॉश मौजूद हैं। लेकिन, हर व्यक्ति की स्किन दूसरे व्यक्ति के लिए अलग होती है, ऐसे में एक जैसा बॉडी वॉश इस्तेमाल करना सही नहीं ( What type of body wash is good for your skin) माना जाता है। ऐसे में स्किन के लिए सही बॉडी वॉश कैसे चुनें आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता तुकनायत से जानते हैं-

अपनी त्वचा के प्रकार के लिए सही बॉडी वॉश कैसे चुनें? - What Type Of Body Wash is Good For Your Skin in Hindi?

सामान्य त्वचा के लिए बॉडी वॉश - Body Wash For Normal Skin in Hindi

नॉर्मल स्किन के लिए बॉडी वॉश चुनते समय आप उसमें विटामिन ई (Vitamin E), एलोवेरा और नारियल तेल जैसी सामग्रियों का ध्यान दें। ये सामग्रियां आपकी स्किन को जरूरी पोषक तत्व देते हैं, त्वचा के नेचुरल संतुलन को बनाए रखते हैं, और स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ मुलायम और हेल्दी रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: साबुन या बॉडी वॉश, किससे नहाना है ज्यादा बेहतर? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें जवाब

सूखी या एक्जिमा त्वचा के लिए - Body Wash For Dry Skin And Eczema in Hindi

ड्राई और एक्जिमा स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप शिया बटर, ग्लिसरीन और हाइलूरोनिक एसिड जैसी हाइड्रेटिंग सामग्रियों वाले बॉडी वॉश (how to choose a body wash in hindi) को चुनें। इस तरह के बॉडी वॉश आपकी ड्राई स्किन में होने वाली नमी की कमी को पूरा करते हैं, जिससे आपकी स्किन पर हाइड्रेशन लॉक होता है, स्किन के बैरियर को ठीक करता है और त्वचा पर होने वाली जलन को शांत करता है, जिससे आपको स्किन मुलायम और आरामदायक महसूस होती है।

Body Wash For Different Skin Types

एक्ने वाली स्किन के लिए बॉडी वॉश - Body Wash For Acne Prone Skin in Hindi

अगर आपके शरीर पर बार-बार एक्ने निकलने की समस्या होती है तो आप अपना बॉडी वॉश चुनते समय उसमें सैलिसिलिक एसिड या बेंजोयल पेरोक्साइड जैसे एक्टिव इंग्रेडिएंट्स का ध्यान दें। वे बॉडी वॉश जिनमें ये सामग्रियां होती हैं, आपकी स्किन के बंद पोर्स को साफ करने, सूजन को कम करने और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं, जो ब्रेकआउट को रोकते हैं और साफ स्किन को बढ़ावा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: शिरीष के फूलों से घर में बनाएं बॉडी स्क्रब, जानें फायदे और तरीका

पिग्मेंटेड स्किन के लिए बॉडी वॉश - Body Wash For Pigmented Skin in Hindi

पिग्मेंटेशन वाली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप विटामिन सी (Vitamin C), नियासिनमाइड, टोकोफेरॉल, लैक्टिक एसिड और एलोवेरा जैसे तत्वों से भरपूर बॉडी वॉश चुनें। ये सामग्रियां आपकी स्किन को चमकदार बनाती हैं, काले धब्बे और असमान रंगत को कम करते हैं, स्किन एक्सफोलिएशन को बढ़ावा देते हैं और स्किन पर होने वाली जलन को शांत करने में मदद करते हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Ankita Tuknayat (@dr.ankita_tuknayat)

निष्कर्ष

अलग-अलग प्रकार की स्किन के लिए आप अलग-अलग बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपर हर स्किन टाइप के अनुसार आपको कौन-से बॉडी वॉश का उपयोग करना चाहिए, इस बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है। हर टाइप की स्किन को हेल्दी रहने के लिए सही सामग्री वाले बॉडी वॉश का उपयोग करना जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे, अपनी स्किन पर किसी भी नए प्रोडक्ट या सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में त्वचा को रूखेपन से कैसे बचाएं? डॉक्टर से जानें 5 आसान टिप्स

Disclaimer