Fact Checked

Fact Check: क्या गोमूत्र पीने से कैंसर ठीक होता है? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई

Can Cow Urine Cure Cancer: ऐसा कहा जाता है कि गौमूत्र पीने से कैंसर ठीक हो सकता है, डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: May 04, 2023 20:09 IST
Fact Check: क्या गोमूत्र पीने से कैंसर ठीक होता है? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Can Cow Urine Cure Cancer: आज के समय में इंसान ज्यादातर जानकारी के लिए इंटरनेट पर निर्भर है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी सही हो यह जरूरी नहीं है। खानपान, लाइफस्टाइल और बीमारियों के इलाज को लेकर भी इंटरनेट पर कई तरह की जानकारियां मिल जाती हैं। कई बार ये जानकारी भ्रामक और फेक साबित होती हैं। कैंसर जैसी घातक और गंभीर बीमारी के बारे में ऐसी कई जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद हैं। आपने भी सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरनेट पर यह पढ़ा होगा कि गौमूत्र पीने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है। आयुर्वेद और हिंदू धर्म की मान्यता है कि गौमूत्र किसी औषधि से कम नहीं है। गौमूत्र के सेवन को लेकर तमाम तरह की बातें कही जाती हैं। कैंसर के इलाज में गौमूत्र का सेवन करने से फायदा होने वाली बात भी लोगों में खूब प्रचलित है। सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई गौमूत्र पीने से कैंसर की बीमारी ठीक हो सकती है? 

क्या गौमूत्र पीने से कैंसर ठीक होता है?- Can Gaumutra Cure Cancer in Hindi

गौमूत्र का सेवन करने के फायदों के बारे में आयुर्वेद में कई बातें कही गयी हैं। भारत में तमाम लोग इसका सेवन भी करते हैं। कैंसर को ठीक करने के लिए गौमूत्र का सेवन करने की बात काफी समय से कही जा रही है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि गौमूत्र में भी इंसानों के मूत्र की तरह से सोडियम, फास्फोरस, क्रेटनिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इनका सेवन शरीर में कई परेशानियों का कारण भी बन सकता है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी मेडिकल शोध या अध्ययन में इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है, जिसमें गौमूत्र से कैंसर के इलाज के बारे में बताया गया हो। एलोपैथी में गौमूत्र का सेवन शरीर के नुकसानदायक माना जाता है। कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारी में गौमूत्र पीने से आपको कई गंभीर नुकसान का खतरा भी रहता है। गौमूत्र में ऐसे कोई भी तत्व या गुण नहीं पाए जाते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में फायदेमंद माने जाते हैं।

Can Cow Urine Cure Cancer

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या माइक्रोवेव में गर्म हुआ खाना खाने से कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

गौमूत्र को लेकर क्या कहता है आयुर्वेद?

आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ. एस के पांडेय कहते हैं कि गौमूत्र को आयुर्वेद में फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने की सलाह पुराने वैद्य और चिकित्सक भी दिया करते थे। लेकिन यह कह देना कि गौमूत्र पीने से आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हो सकते हैं, बिल्कुल गलत होगा। गौमूत्र को लेकर सामने आए किसी भी शोध या अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि इसका सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में फायदेमंद हो सकता है। 

यही नहीं कैंसर को लेकर काम करने वाली सरकारी संस्था नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) के मुताबिक भी इस बीमारी में इलाज के लिए गौमूत्र पीना नुकसानदायक हो सकता है। सिर्फ हर्बल चीजों का सेवन करने से कैंसर का इलाज संभव नहीं है। ऐसा करने से आपकी स्थिति और खराब हो सकती है। कुल मिलकर यह कहना गलत नहीं होगा कि गौमूत्र पीने से कैंसर ठीक होता है बिल्कुल भ्रामक और निराधार बात है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने पर आपको एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह लेकर जांच और इलाज कराना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer