.jpg)
Can Cancer Effect Fertility and Sex life: कैंसर एक घातक बीमारी है। भारत जैसे विकासशील देशों में आज भी कैंसर का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं। वो समझ नहीं पाते हैं कि कैंसर से लड़ने के लिए क्या किया जाए और कैसे किया जाए। डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कैंसर जैसी बीमारी ज्यादातर लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से होती है। कैंसर जैसी बीमारी का जिक्र होने के बाद लोगों के दिमाग में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या इससे सेक्स लाइफ और फर्टिलिटी पर भी असर पड़ता है? विश्व कैंसर दिवस के मौके पर इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट (ऑन्कोलॉजी) डॉ. सज्जन राजपुरोहित से बातचीत की।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
क्या कैंसर आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करता है?
डॉ. सज्जन राजपुरोहित का कहना है कि कैंसर यौन क्षमता को प्रभावित करता है। कैंसर के इलाज के दौरान महिलाओं और पुरुषों की सेक्स लाइफ अलग-अलग तरह से प्रभावित हो सकती है। डॉक्टर का कहना है कि कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी की जाती है, इसलिए कई बार ये सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकती है। कुछ लोगों को लग सकता है कि कैंसर के इलाज के बाद उनकी सेक्स लाइफ में सुधार हो सकता है, जबकि कुछ को कैंसर का इलाज करवाने के बाद यौन संबंध के दौरान थकान, शारीरिक दर्द, योनि में सूखापन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इससे घबराने की बिल्कुल घबराने और डरने की जरूरत नहीं हैं।
कैंसर में यौन संबंध बनाते समय क्या सावधानियां रखें?
डॉक्टर का कहना है कि कैंसर के इलाज के दौरान यौन संबंध बनाने चाहिए या नहीं इसके बारे में अपने डॉक्टर या नर्स से बातचीत करना ज्यादा बेहतर है। इसका मुख्य कारण ये है कि कैंसर में यौन संबंध बनाए जाए या नहीं कैंसर के इलाज पर निर्भर करता है।
डॉक्टर का कहना है कि कैंसर के इलाज के दौरान यौन संबंध बनाते समय थकान की समस्या महसूस होती है तो ब्रेक लें।
एक नॉर्मल पोजीशन में ही यौन संबंध बनाने की कोशिश करें। थकान, शारीरिक दर्द की समस्या न हो इसके लिए अलग-अलग पोजीशन में संबंध बनाने की कोशिश से बचें।
Pic Credits: Freepik.com