Doctor Verified

क्या एलर्जी के कारण भी आ सकता है बुखार? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

शरीर में एलर्जी होने पर बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। लेक‍िन क्‍या एलर्जी के कारण बुखार आ सकता है? इसका जवाब आगे डॉक्‍टर से जानेंगे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एलर्जी के कारण भी आ सकता है बुखार? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


Can Allergies Cause A Fever: कुछ लोगों का मानना है क‍ि शरीर में एलर्जी होने पर बुखार आ सकता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। एलर्जी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं ज‍िनमें से बुखार भी एक लक्षण हो सकता है। कुछ एलर्जी ऐसी होती हैं ज‍िनके होने पर खांसी, ल‍िम्‍फ नोड्स में सूजन, थकान जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। यह लक्षण बुखार में भी नजर आते हैं। शायद यही कारण है क‍ि लोगों को ऐसा लगता है क‍ि एलर्जी के कारण बुखार आता है। ज‍िन लोगों की इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है, उन्‍हें अक्‍सर एलर्जी हो जाती है। यह एलर्जी बैक्‍टीर‍िया, फंगस या वायरस के कारण हो सकती है। एलर्जी होने पर त्‍वचा और शरीर में रैशेज, सूजन, दर्द, दाने जैसे लक्षण नजर आते हैं। आगे लेख में हम जानेंगे क‍ि क्‍या एलर्जी होने पर बुखार आ सकता है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

fever treatment in hindi

क्या एलर्जी के कारण बुखार आ सकता है?- Do Allergies Cause A Fever

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि सीजनल एलर्जी के कारण बुखार नहीं आता। बुखार आने का मतलब है शरीर का तापमान बढ़ जाना। तापमान बढ़ने का मतलब है आपका शरीर बैक्‍टीर‍ियल या वायरल इन्‍फेक्‍शन का सामना कर रहा है। कॉमन कोल्‍ड, फ्लू, कोव‍िड आद‍ि के लक्षणों को हम अक्‍सर सीजनल एलर्जी समझ लेते हैं। लेक‍िन जब शरीर का तापमान 100 से ज्‍यादा हो, तो उसके पीछे एलर्जी से कहीं गुना ज्‍यादा बड़ा कारण हो सकता है। लेक‍िन परोक्ष रूप से इन्‍फेक्‍शन होने पर बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। जैसे-साइनस इन्‍फेक्‍शन। इसके अलावा फ्लू या कॉमन कोल्‍ड होने पर भी एलर्जी के साथ बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।   

एलर्जी होने पर क्‍या करें?- Allergy Treatment in Hindi

एलर्जी होने पर आप न‍िम्‍न उपायों को आजमां सकते हैं- 

  • ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करें। आराम करने से लक्षण कम हो जाते हैं। 
  • पानी का ज्‍यादा सेवन करें। पानी पीने से शरीर के वि‍षैले तत्‍वों को बाहर न‍िकालने में मदद म‍िलती है।    
  • इस दौरान एल्‍कोहल और चाय-कॉफी न प‍िएं। इससे ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या हो सकती है।
  • स्‍क‍िन एलर्जी होने पर साफ-सफाई का ख्‍याल रखें। 
  • बाहर न‍िकलने से पहले चेहरे को मास्‍क से ढक लें।

इसे भी पढ़ें- प्रदूषण के संपर्क में आने पर परेशान करती है एलर्जी? जानें राहत पाने के 5 घरेलू उपाय

एलर्जी से बचने के ल‍िए इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाएं  

अगर आपको भी आए द‍िन एलर्जी हो जाती है, तो इसका कारण कमजोर इम्‍यून‍िटी हो सकती है। हमारा इम्‍यून स‍िस्‍टम, बीमारी और इन्‍फेक्‍शन से लड़ने के ल‍िए काफी है। अगर शरीर में क‍िसी भी तरह का सूक्ष्मजीव प्रवेश करता है, तो इम्‍यून स‍िस्‍टम उसका सामना करने के ल‍िए तैयार हो जाता है। हमारे शरीर में मौजूद वाइट ब्‍लड सेल्‍स की मदद से, इन्‍फेक्‍शन और बीमारी से बचाव होता है। जब शरीर में इन सेल्‍स की मात्रा कम होती है, तो इम्‍यून स‍िस्‍टम के ल‍िए बीमार‍ियों से लड़ना मुश्‍क‍िल हो जाता है। इसल‍िए मजबूत इम्‍यून स‍िस्‍टम के ज‍र‍िए ही आप बीमार‍ियों से बच सकते हैं। इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाने के ल‍िए हेल्‍दी डाइट और एक्‍सरसाइज का सहारा लें। अपनी डाइट में पालक, बादाम, खट्टे फल, लहसुन आद‍ि‍ को शाम‍िल करें।  

गर्मी के मौसम में एलर्जी होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में एलर्जी से बचने के ल‍िए, साफ-सफाई पर गौर करें, हेल्‍दी डाइट लें और एक्‍सरसाइज करें। उम्‍मीद करते हैं, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। 

Read Next

समय से पहले ही कम होने लगी है आंखों की रौशनी? ये 5 कारण हो सकते हैं ज‍िम्‍मेदार

Disclaimer