Breast Eczema: ब्रेस्ट एक्जिमा एक तरह की स्किन कंडीशन है। इसमें स्किन का रंग बदल जाता है, त्वचा ड्राई हो जाती है और ब्रेस्ट एरिया के आस-पास खुजली महसूस होती है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह कोई फैलने वाली बीमारी नहीं है। लेकिन अगर आपके परिवार में किसी और को भी ब्रेस्ट एक्जिमा हो चुका है, तो यह बीमारी आपको होने की संभावना बढ़ जाती है। ब्रेस्ट एक्जिमा केवल एक स्किन इन्फेक्शन नहीं है। गंभीर स्थिति में यह आपकी स्किन के अंदरूनी सेल्स को क्षतिग्रस्त कर सकता है। गंभीर मामलों में त्वचा से पस या फ्लूड भी निकल सकता है। आगे लेख में आपको बताएंगे ब्रेस्ट एक्जिमा के लक्षण, कारण, बचाव के तरीके और इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
ब्रेस्ट एक्जिमा क्या होता है?- What is Breast Eczema in Hindi
ब्रेस्ट एक्जिमा एक कंडीशन है जिसमें त्वचा ड्राई हो जाती है, पपड़ी जमने लगती है और खुजली महसूस होती है। ब्रेस्ट एक्जिमा होने पर निप्पल के आस-पास की त्वचा डार्क हो जाती है। स्तन के बीच में भी कालापन नजर आने लगता है। एक्जिमा के कारण त्वचा सेंसिटिव हो जाती है और इस वजह से आपको इन्फेक्शन जल्दी होता है। ब्रेस्ट एक्जिमा होने पर कुछ महिलाएं घरेलू उपचार करने लगती हैं। लेकिन इससे बचना चाहिए। घरेलू उपचार से कई बार इन्फेक्शन कम होने के बजाय बढ़ सकता है।
ब्रेस्ट एक्जिमा के लक्षण- Breast Eczema Symptoms
ब्रेस्ट एक्जिमा होने पर ब्रेस्ट एरिया में ये लक्षण नजर आ सकते हैं-
- ब्रेस्ट में खुजली।
- ड्राई स्किन।
- बंप्स या एक्ने होना।
- त्वचा में पपड़ी जमना।
- सूजन आना।
ब्रेस्ट एक्जिमा के कारण- Breast Eczema Causes
- फूड एलर्जी के कारण ब्रेस्ट एक्जिमा हो सकता है।
- साफ-सफाई न रखने या गंदे कपड़े पहनना।
- ज्यादा पसीना आना।
- रोज स्नान न लेना।
- परफ्यूम या डियो का ज्यादा इस्तेमाल करना।
- जेनेटिक बीमारी।
ब्रेस्ट एक्जिमा से बचने के उपाय- Breast Eczema Prevention Tips
- तनाव कम करें और योगा की मदद लें।
- पानी की पर्याप्त मात्रा का सेवन करें।
- त्वचा को पसीने और गंदगी से बचाएं।
- केवल कॉटन की ब्रा पहनें।
- गंदी ब्रा पहनने से बचें।
इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट में हो रही खुजली को रोकने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
ब्रेस्ट एक्जिमा का इलाज- Breast Eczema Treatment
- ब्रेस्ट एक्जिमा की पुष्टि करने के लिए मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और बायोप्सी जैसी जांच की जाती हैं।
- ब्रेस्ट एक्जिमा को चेक करने के लिए ब्लड टेस्ट भी किया जाता है।
- ब्रेस्ट एक्जिमा का इलाज करने के लिए डॉक्टर आपको एंटीसेप्टिक क्रीम लगाने की सलाह दे सकते हैं।
- एक्जिमा के कारण त्वचा में रूखापन नजर आने लगता है। इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर क्रीम या लोशन लगाने के लिए दे सकते हैं। एक्जिमा की स्थिति में डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई क्रीम या पाउडर न लगाएं।
- एक्जिमा की स्थिति में गर्म पानी से स्नान लेना फायदेमंद माना जाता है।
- एक्जिमा होने पर माइल्ड शैंपू का प्रयोग करना चाहिए।
- एक्जिमा में खुजली का इलाज करने के लिए डॉक्टर आपको ओरल दवाएंं दे सकते हैं।
- एक्जिमा के इलाज में 2 से 3 हफ्तों का समय लग सकता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।