बच्‍चों की ब्रेन एक्टिविटी से पता चलती है उनकी याददाश्‍त क्षमता, शोध में हुआ खुलासा

हाल में हुए एक अध्‍ययन में पाया गया है कि बच्‍चे की ब्रेन एक्टिविटी से पता चलता है कि बच्‍चे की याददाश्‍त क्षमता कितनी मजबूत है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चों की ब्रेन एक्टिविटी से पता चलती है उनकी याददाश्‍त क्षमता, शोध में हुआ खुलासा


अक्‍सर आपने सुना होगा कि बच्‍चों की याददाश्‍त काफी तेज होती है और बूढ़ों की कमजोर, जबकि ऐसा सबके साथ नहीं होता है। हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ याददाश्‍त कम होने या फिर डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। बच्‍चों की याददाश्‍त कमजोर है या तेज है, यह उनकी ब्रेन एक्टिविटी से पता लगाया जा सकता है। ऐसा हाल में हुई नई रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया है। आइए जानते हैं क्‍या है ये रिसर्च। 

क्‍या कहती है नई रिसर्च?

Brain Activity and Memory Capacity

बच्‍चों और उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर की गई यह रिसर्च बच्‍चों में मस्तिष्‍क गतिविधि और याददाश्‍त के बीच है। JNeurosci में हाल ही में प्रकाशित शोध में शोधकर्ताओं ने पाया है कि हर बच्‍चे की ब्रेन एक्टिविटी यानि मस्तिष्‍क गतिविधि से पता चलता है कि उसकी याददाश्‍त कितनी अच्‍छी और मजबूत है। 

इसे भी पढ़ें:  नीदं में गड़बड़ी बन सकती है स्‍ट्रोक सर्वाइवरों के लिए कार्डियो-सेरेब्रोवास्कुलर का जोखिम का कारक

बच्‍चों की ब्रेन एक्टिविटी और याददाश्‍त के बीच संबंध 

जब आप किसी फ़ोन नंबर को याद रखने की कोशिश करते हैं और जब आप उसे अपने फ़ोन में दर्ज करते हैं, तो आप अपने दिमाग में आने वाले नंबर को याद रखने के लिए अपनी कार्यशील मेमोरी यानि याददाश्‍त पर भरोसा करते हैं। जिसमें संक्षिप्त रूप से सूचनाओं को पकड़ना और हेरफेर करना फ्रंटोपार्टिकल नेटवर्क की गतिविधि पर निर्भर करता है, जो मस्तिष्क क्षेत्रों का एक समूह "कोग्निशन कोर" है। इससे पूरे विकास में कार्यशील मेमोरी प्रदर्शन बदल जाता है।

9 से 10 साल के 11,000 से अधिक बच्‍चों पर हुआ अध्‍ययन  

अध्‍ययन के शोधकर्ता रोशेनबर्ग ने कहा, किशोर मस्तिष्क संज्ञानात्मक विकास (ABCD) डेटा सेट से fMRI डेटा का विश्लेषण किया। जिसमें नौ और दस वर्ष की आयु के 11,000 से अधिक बच्चों से स्कैन और व्यवहार का परीक्षण किया गया। 

जिसमें देखा गया कि बेहतर काम करने वाली मेमोरी वाले बच्चों ने संज्ञानात्मक, भाषा और समस्या का हल निकालने वाले टास्‍क की एक सीमा पर बेहतर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्‍ट कैंसर रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है एक्‍सरसाइज, कैंसर रिकवरी में मदद से लेकर मृत्‍यु दर होती है कम

Children Brain Power

एक मेमोरी टास्क के दौरान फ्रंटोपार्टिकल नेटवर्क में गतिविधि बच्चों की व्यक्तिगत काम करने की मेमोरी क्षमताओं को दर्शाती है, जिसमें वर्किंग मेमोरी अद्वितीय होती है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि किशोर मस्तिष्क संज्ञानात्मक विकास (ABCD) डेटा सेट दस साल के लिए बच्चों का पुन: परीक्षण करेगा, जिससे भविष्य के अध्ययनों में यह पता लगाया जा सकेगा कि वर्किंग मैमोरी के न्‍यूरल सिग्‍नेचर विकास के दौरान कैसे विकसित होता है। 

Read More Article On Health News In Hindi 

Read Next

नीदं में गड़बड़ी बन सकती है स्‍ट्रोक सर्वाइवरों के लिए कार्डियो-सेरेब्रोवास्कुलर का जोखिम का कारक

Disclaimer