सुष्मिता सेन के बॉयफ्रैंड ने दिया उन्हें फिटनेस चैलेंज, एक पैर पर बैलेंस बनाते दिखी सुष्मिता

मिस दिवा सुष्मिता सेन इन दिनों बॉयफ्रैंड रोमन के द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को स्‍वीकार करते हुए कुछ बेहतरीन योगा पोज़ करते नजर आ रही हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रैंड ने दिया उन्हें फिटनेस चैलेंज,  एक पैर पर बैलेंस बनाते दिखी सुष्मिता


कोरोना वायरस के चलते, जब पूरा देश लॉकडाउन है, ऐसे में सभी बिजी रहने वाले सेलेब्‍स भी घर में अपना खाली समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के इस समय में कुछ सेलिब्रिटीज घर पर खाना बनाते हुए, तो कुछ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले सेलेब्‍स भी खूब पोस्‍ट शेयर करते दिख रहे हैं। हाल ही में सुष्‍मिता सेन भी कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रही हैं। वैसे तो सुष्मिता सेन हमेशा से ही एक फिटनेस गोल देते हुए नजर आई हैं लेकिन इन दिनों वह कभी कपल वर्कआउट, तो कभी बॉयफ्रैंड रोमन शॉल के दिए गए फिटनेस चैंलेंज को एक्‍सेप्‍ट करते हुए दिखी हैं।

हाल में सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रैंड रोमन शॉल के दिए गये फिटनेस चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट करते हुए अपनी योगा पोज़ की तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें सुष्मिता अपने एक पैर पर बैलेंस बनाए हुए हैं। सुष्मिता सेन ने इस पोस्‍ट के कैप्‍शन में लिखा है- '' रोमन शॉल ने मुझे इस बैलेंसिंग योगा पोज़ करने के लिए चुनौती दी थी। विश्‍वास मानिए, आप कोशिश कर सकते हैं। आगे उन्‍होंने इसमें लिखा है, हिंट: अपनी पीठ को सीधा करें और अपने कोर को कस लें।"  

 

 

 

View this post on Instagram

So @rohmanshawl challenged me to attempt this balancing #yogapose ����❤️ Guess who’s always up for a challenge!!���� #yourstruly of course!! wanna try? You can do it!!!������ I love you guys!!!���� hint: straighten your back & tighten your core ����

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onApr 16, 2020 at 7:20am PDT

इसे भी पढ़ें: देखें 52 साल की उम्र को मात देती धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का फिटनेस वीडियो

सुष्मिता खुद को ही देती है फिटनेस चैलेंज

सुष्मिता सेन ने एक और योगा आसन करते हुए एक पोस्‍ट शेयर की है। जिसमें उन्‍हें किसी और ने नहीं, बल्कि उन्‍होंनें खुद ही खुद को चैलेंज किया है। इस योगा पोज़ में सुष्मिता सेन अपने एक पैर की उंगलियों पर अपना बैलेंस बनाए हुए हैं। सुष्मिता सेन की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को सुष्मिता ने कैप्‍शन देते हुए लिखा है- ''ये चुनौती मैंने खुद ही खुद को दी है, इसके साथ ही उन्होंने इस चैलेंज को अपने फॉलोअर्स से भी ट्राई करने को कहा है।'' यह काफी जबरदस्‍त आसन है, जिसे देखकर सब हैरान हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

This one I challenged myself to do!!!������ body balanced on tippi toes, had to find & align myself with the center of my being!!!❤️ of course kept falling off initially �� but boy what a feeling it is to find balance & stability after all the failed attempts!! Ah #life ����❤️����try it...it’s magical!! ���� I love you guys!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onApr 16, 2020 at 7:34am PDT

लॉकडाउन में कर रहीं है कपल योगा 

लॉकडाउन के समय में सुष्मिता सेन अपने परिवार के साथ अपना क्‍वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसके साथ ही वह इन दिनों रोमन शॉल के साथ कपल योगा करते हुए भी नजर आ रही हैं। सुष्मिता के इन कठिन योगाभ्‍यासों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एक फिटनेस फ्रीक हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

Tough times don’t last...Tough people do!! #truethat ❤️ Staying committed to life is powerful...for life ALWAYS finds a way!!! ����We will all need to be of service at some point, it’s wise to stay mentally strong & physically healthy against all odds, to be of help when life beckons!!❤️ sending love & healing energies to the world!!! #staysafe #proactive #breathe #discipline #highspirits #collectiveconsciousness ��❤️�� #duggadugga @rohmanshawl �� I love you guys!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onApr 1, 2020 at 8:38am PDT

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक बैठने से अकड़ गई हैं मांसपेशियां? इन 3 स्‍ट्रेच से करें मसल्‍स टेंशन को दूर

न केवल लॉकडाउन के दिनों में, बल्कि सुष्मिता सेन कई दफा रोमन शॉल के साथ कपल योगा करते हुए अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। उनकी कई वर्कआउट फोटो और वीडियो इस बात का सबूत है कि उन्‍हें अपनी फिटनेस से कितना प्‍यार है। जिसके लिए वह हर दिन कुछ नया और बढ़ चढ़कर करने की कोशिश करती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

To the feeling of being ONE ❤....well done my love @sushmitasen47 so so proud of you. You are a blessing ❤���� #Repost @sushmitasen47 (@get_repost) ・・・ “Compatibility is not a precondition of love. It is the achievement of love!!!”❤️ A meditative state of creating stability together, one that knows #strength #trust & the potential of #eternity �������� To us @rohmanshawl ❤️ I love you guys!!! Flyyyyyyy ������������❤️

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) onDec 1, 2018 at 6:26am PST

Read More Article On Exercise and Fitness In Hindi

Read Next

Exercises For Hernia Recovery : हर्निया सर्जरी के बाद रिकवरी करने में मददगार हैं ये 5 एक्‍सरसाइज

Disclaimer