अभिनेता कुणाल खेमू ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय किया है। इन दिनों कुणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही, में कुणाल खेमू ने इंस्टग्राम अपनी फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह इंटेस एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही इन दिनों कुणाल किसी नए प्रोजेक्ट में नहीं देखे गए हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच ही लेते हैं। अपनी पोस्ट में कुणाल खमू ने "Work It" लिखा है। कुणाल की एक्सरसाइज और फिटनेस उनके प्रशंसकों को बहुत पंसद आ रही है।
सोशल मीडिया पर भी देते हैं टिप्स
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू इन दिनों प्रंशसकों के बीच अपनी फिटनेस के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुणाल खेमू ने अपने इंस्टा अकाउंट में जिम का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने हैवी वर्कआउट कर रहे हैं। वीडियों को प्रंशसक खूब पंसद कर रहे हैं। इससे लोग फिटनेस के लिए प्रेरित भी हो रहे हैं। कुणाल आमतौर पर भी सोशल मीडियो पर वीडियो शेयर करके लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
View this post on Instagram
कुणाल खेमू का फिटनेस रूटीन
कुणाल खेमू खुद को फिट रखने के लिए वह नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। वह अपने डेली रूटीन में जिम जाना मिस नहीं करते। फिट रहने के लिए वे नियमित तौर पर पुशअप्स, पुलअप्स, स्क्वैट्स, डेड लिफ्ट, कार्डियो और इसके अलावां हाई इंटेंसिटी वर्कआउट में भी शामिल होते रहते हैं। वे खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
फैंस को भी देते हैं फिटनेस से जुड़ी टिप्स
कोविड के समय जिम न जाते हुए भी वह घर पर ही एक्सरसाइज करते थे। साथ ही फैंस को भी वे समय-समय पर कई फिटनेस टिप्स देते रहते हैं। उनके फैंस उनके एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करते हैं। साथ ही, उनके द्वारा दिए टिप्स को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल करते हैं। फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे जैसे अर्जुन रामपाल, सुनिल ग्रोवर आदि भी उनके फिटनेस के तारीफ करते थकते नहीं है।