Boiled Flax Seeds Benefits: अलसी जिसे तीसी के नाम से भी जाना जाता है, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। अलसी के बीज पोषक तत्वों का भंडार होते हैं और इसे सुपरफूड माना गया है। इसका सेवन करने से शरीर को हेल्दी रखने में लाभ मिलता है। वजन कम करने से लेकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने और डायबिटीज जैसी परेशानी में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। अलसी के बीज में मौजूद पोषक तत्व कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करने के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। अलसी के बीज में प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन और जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं। अलसी के बीज को पानी में उबालकर पीने से आपको बहुत फायदा मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं अलसी के बीज को पानी में उबालकर खाने के फायदे।
अलसी को पानी में उबालकर खाने के फायदे- Boiled Flax Seeds Benefits in Hindi
अलसी के बीज में मौजूद गुण वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। अलसी में मौजूद पोषक तत्व और फाइबर की पर्याप्त मात्रा वजन कम करने और शरीर के पाचन को मजबूत बनाने में बहुत फायदेमंद होती है। अलसी के बीज को पानी में उबालकर खाने के प्रमुख फायदे इस तरह से हैं-
इसे भी पढ़ें: दूध में उबालकर खाएं अलसी के बीज, मिलेंगे ये 6 फायदे
टॉप स्टोरीज़
1. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अलसी के बीज को पानी में उबालकर खाने से बहुत फायदा मिलता है। रोजाना दो चम्मच अलसी के बीजों को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबालें और हल्का काला नमक डालकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से आपको पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों में फायदा मिलेगा।
2. वजन कम करने में फायदेमंद अलसी
वजन कम करने के लिए अलसी के बीज का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। अलसी के बीज में फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है, जो वजन कम करने और भूख को कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद होता है। पानी में अलसी के बीजों को उबालकर खाने से आपका पेट भरा हुआ रहता है और बार-बार खाने का मन नहीं होता है। सुबह के समय इसका सेवन करने से आपको तेजी से वजन कम करने में फायदा मिलता है।
3. डायबिटीज में फायदेमंद
अलसी के बीज को पानी में उबालकर खाने से आपको डायबिटीज की बीमारी में बहुत फायदा मिलता है। इसका सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है और इंसुलिन की मात्रा संतुलित रहती है। रोजाना सुबह के समय इसका सेवन करने से डायबिटीज की समस्या में फायदा मिलता है।
4. हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में उपयोगी
आज के समय में असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोगों में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए अलसी के बीज को पानी में उबालकर रोजाना पानी समेत इसका सेवन करने से आपको फायदा मिलता है।
5. आंख के लिए फायदेमंद
अलसी का सेवन आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अलसी के बीज में मौजूद गुण आंख की रोशनी बढ़ाने का काम करते हैं। पानी में अलसी के बीज को उबालकर सुबह के समय इसका सेवन करने से आपको फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Flax Seeds Benefits: अलसी खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का तरीका
अलसी के बीज का सेवन बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम करने के लिए भी इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना सुबह के समय अलसी के बीज को पानी में भिगोकर खाने से आपको फायदा मिलता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)