
अपनी त्वचा को बेदाग और स्वच्छ बनाना हर लड़की की चाह होती है। इसके लिए वे घर पर बनें तरह-तरह के पेस्ट भी लगाते हैं। लेकिन क्या केवल घर पर बने पेस्ट से निखार को बरकरार रखा जा सकता है? नहीं, आजकल बाजार में मौजूद कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जो त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर कर निखार को बरकरार रख सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बॉडी ट्रीटमेंट के अंदर कौन-कौन से ऐसे ट्रीटमेंट जाते हैं, जिनके जरिए अपने स्क्रीन को बेदाग और चमकदार बना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
बॉडी पॉलिशिंग
बॉडी पॉलिशिंग के माध्यम से डेड स्किन को हटाया जा सकता है। यह न केवल त्वचा को मुलायम बनाती है बल्कि इसके जरिए 1 साल भी बनाए रख सकते हैं। बता दें कि बॉडी पॉलिशिंग डेड सी-सॉल्ट के माध्यम से की जाती है। चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना हो तो गोल्ड, डायमंड या चॉकलेट की पॉलिसी भी कारगर साबित होती है। बॉडी पॉलिशिंग हमेशा फेशियल से पहले करवाना चाहिए, इससे त्वचा ज्यादा चमकेगी।
बॉडी ब्लीच का प्रयोग
अगर आप डेड सेल्स हटाना चाहते हैं और स्किन को मुलायम करना चाहते हैं तो माइल्ड ब्लीच का चुनाव सबसे बेस्ट रहेगा। इसके प्रयोग से ना केवल निखार आता है बल्कि त्वचा की क्षमता भी बनी रहती है। वैसे तो आप ब्लीच कभी भी करवा सकती हैं लेकिन अगर बीच दुल्हन को करवानी है तो वह 2 या 3 दिन पहले इसे जरूर करवाएं।
इसे भी पढ़ें- लेजर ट्रीटमेंट हो या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन, जानें कॉस्मेटिक सर्जरी के सकारात्मक पहलू के बारे में
बॉडी मसाज का भी करवाएं
रेडिएंट ग्लो के लिए बॉडी मसाज एक अच्छा विकल्प है। बॉडी मसाज से ना केवल शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है बल्कि यह ताजगी का अहसास भी देता है। इसे हमेशा बॉडी पॉलिशिंग के बाद ही कराएं। ऐसा करने से त्वचा एसेंशियल ऑयल को अच्छे से एब्जॉर्ब कर सकती है।
बॉडी वैक्सिंग भी जरूरी
वैक्सिंग में वैसे तो फेशियल हेयर हटाना जरूरी होता है लेकिन इसके अलावा फुल बॉडी वैक्स भी करा सकते हैं। इसके माध्यम से अनचाहे बालों को हटाया जाता है। इसमें पल्स लाइट ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाता है। बता दें कि यह पर्मानेंट, सुरक्षित और आसान स्किन फ्रेंडली ट्रीटमेंट होता है। इसके माध्यम से ना केवल चेहरे के बल्कि शरीर के बालों को भी आसानी से हटाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- जवां हो उम्रदराज महिलाएं, सर्दियों में फाउंडेशन का इस्तेमाल करते वक़्त इन बातों का रखें खयाल
कुछ जरूरी बातें-
- बॉडी ट्रीटमेंट को एक ही दिन में लेना सही नहीं होता है।
- याद रखें, बॉडी वैक्स, बॉडी स्क्रब और ब्लीच को अलग-अलग दिन निर्धारित करें।
- ट्रीटमेंट किसी एक्सपर्ट सही करवाएं।
- ट्रीटमेंट के वक्त ब्रेंड जरूर चेक करें।
- बॉडी ट्रीटमेंट के बाद शरीर पर किसी भी प्रकार की क्रीम या सॉप का इस्तेमाल कुछ घंटों तक ना करें।
- जल्दी जल्दी बॉडी ट्रीटमेंट लेना भी सही नहीं होता है।
Read More Articles on grooming in Hindi