Bigg Boss 13: कंटेस्‍टेंट सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीमार होने की खबर!

बिग बॉस 13 के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीमार होने की खबर आ रही है। हालांकि, इस बात सच्‍चाई कितनी है यह अभी तय नहीं हुआ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Bigg Boss 13: कंटेस्‍टेंट सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीमार होने की खबर!

'बिग बॉस', जो मनोरंजन के साथ अपने विवादों के लिए भी जाना जाता है। आए दिन कोई न कोई खबर 'बिग बॉस' के घर से आती रहती है। इस बार एक बुरी खबर है। आईएनएस न्‍यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, Bigg Boss के मौजूदा सीजन में अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाने वाले सिद्धार्थ शुक्‍ला की तबीयत खराब होने की खबर आई है। सिद्धार्थ इन दिनों दवाएं ले रहें हैं और डॉक्‍टरों ने भी उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है।

सूत्रों की मानें तो, "वह उचित देखरेख में हैं। निर्माता उनके भोजन और अन्य सुविधाओं का उचित ध्यान रख रहे हैं।"

सिद्धार्थ के बीमार होने की खबर के बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

उनके प्रशंसक भी अपने-अपने हिसाब से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की तबियत को लेकर कयास लगा रहें है। कुछ लोग सामान्‍य वायरल फीवर मान रहे हैं, जो अक्‍सर मौसम परिवर्तन के साथ होता है। तो वहीं कुछ लोग टाइफाइड होने की बात कर रहे हैं। 

हालांकि, बिग बॉस के घर का कोई भी सदस्‍य या मैनेजमेंट इस बात की पुष्टि नहीं किया है। सिद्धार्थ को क्‍या हुआ है? इसकी सही जानकारी होने पर हम उनके प्रशंसकों को जरूर बताएंगे।

Read More Health News in Hindi

Read Next

डायबिटीज कंट्रोल करने में इंसुलिन इंजेक्शन से ज्यादा बेहतर हो सकता है खानपान की आदतों में बदलाव: रिसर्च

Disclaimer