भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दिए इम्‍यूनिटी बढ़ाने के टिप्‍स, कहा- 50 साल से मै खुद कर रहा हूं फॉलो

मजबूत इम्‍यूनिटी कोरोना वायरस जैसे संक्रमणों से बचाने में मदद करती हैं। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने OnlyMyHealth से इम्‍यूनिटी बढ़ाने के टिप्‍स दिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दिए इम्‍यूनिटी बढ़ाने के टिप्‍स, कहा- 50 साल से मै खुद कर रहा हूं फॉलो

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) की वजह से पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) में है। लोग खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय अपना रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए सरकार और विशेषज्ञ इम्‍यूनिटी बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। जाने-माने भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने भी जागरण न्‍यू मीडिया के ओनली माई हेल्‍थ से बातचीत में इम्‍यूनिटी बढ़ाने के टिप्‍स दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि वह खुद भी 50 साल से इस कार्य को कर रहे हैं। जलोटा ने ऑनलाइन वीडियो चैट के दौरान इम्‍यूनिटी (Immunity) बढ़ाने और कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए कई सुझाव दिए।

anup-jalota

50 वर्ष से कर रहे हैं योग और प्राणायाम

गुरूवार को 66 वर्षीय, अनूप जलोटा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि "वह पिछले 50 वर्ष योग और प्राणायाम करते रहे हैं। जलनेति और कुंजल करता हूं जिससे मेरे फेफड़े स्‍वस्‍थ हैं। मेरी श्‍वसन प्रणाली भी पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है। यह हर किसी के लिए फायदेमंद है। इसके नियमित अभ्‍यास से खुद को स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है। इसके अलावा, नींबू और संतरा जैसे विटामिन सी युक्‍त खाद्य पदार्थों का सेवन करता हूं, ताकि मेरी इम्‍यूनिटी मजबूत रहे। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से हमें वायरल और बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन खतरा कम हो जाता है। यह सभी के लिए फायदेमंद है।" 

इसे भी पढ़ें: संक्रमण को रोकने के लिए 70% तक प्रभावी हैं घर के बने मास्‍क, जानें बनाने का तरीका

लोगों से घर में रहने की अपील

अनूप जलोटा ने जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्‍होंने सरकार और कोरोना वारियर्स को सपोर्ट करने की सलाह दी। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि "अगर हमें कोरोना वायरस को देश से भगाना है तो सोशल डिस्‍टेंसिंग, हैंड वॉश और मास्‍क का प्रयोग करना जरूरी है, तभी हम कोरोना से जीत पाएंगे।"

जलोटा ने कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर पैनिक होने के बजाए जांच और इलाज कराने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सतर्क रहें।

 
 
 
View this post on Instagram

Free to go home now as my test for coronavirus is negative. #CoronaVirusUpdates #COVID2019india #staysafe #stayhome

A post shared by Anup jalota (@jalotaanup) onMar 19, 2020 at 11:50pm PDT

विदेश दौरे के बाद 14 दिन क्‍वारंटाइन में रहे थे अनूप जलोटा

17 मार्च को भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने यूरोप दौरे के बाद मूंबई पहुंचे थे। जिसके बाद हवाई अड्डे के पास ही एक होटल में उन्‍हें 14 दिन के लिए क्‍वारंटाइन किया गया था। 14 दिन बाद जब उनकी जांच की गई तो उनमें कोविड-19 के निगेटिव परिणाम आए थे। जिसके बाद उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें पूरा भरोसा था कि उन्‍हें कोरोना वायरस नहीं है क्‍योंकि उनकी इम्‍यूनिटी काफी मजबूत है। इसकी सबसे बड़ी वजह योग, प्राणायाम ओर सही खान पान को बताया था। 

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi

Read Next

Craving for sugar or carb: एसेंशियल ऑयल के ये 2 नुस्खे आपकी शुगर-कार्ब क्रेविंग को करेंगे कंट्रोल, जानें तरीका

Disclaimer