पान के पत्तों से बालों में लाएं नैचुरल चमक, इस तरह बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

पान की पत्तियों को बालों पर लगाने से आपकी कई तरह की परेशानी दूर हो सकती है। इससे बालों की ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पान के पत्तों से बालों में लाएं नैचुरल चमक, इस तरह बढ़ाएं बालों की खूबसूरती


भारत में पान के पत्तों का विशेष महत्व है। इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर से लेकर धार्मिक कार्यों में किया जाता है। इसके अलावा कई तरह के व्यंजनों में भी पान का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी पान का इस्तेमाल अपने बालों पर किया है? जी हां, पान का इस्तेमाल बालों पर भी किया जा सकता है। इससे झड़ते बालों की परेशानी दूर करने से लेकर बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए किया जाता है। आज हम इस लेख में बालों के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। 

बालों के लिए पान के पत्तों के फायदे (Benefits of betel leaves for hair)

बालों को झड़ने से रोके

पान के पत्तों का इस्तेमाल झड़ते बालों की परेशानी को रोकने के लिए किया जाता है। दरअसल, पान के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। यह आपके बालों के लिए आयुर्वेदिक दवा की तरह कार्य करता है। इससे बालों को झड़ने से रोका जा सकता है। आइए जानते हैं इसका कैसे करें इस्तेमाल?

इसे भी पढ़ें - पान के पत्ते से दूर हो सकती हैं आपकी त्वचा की कई समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इसके इस्तेमाल के तरीके

आवश्यक सामग्री

  • 5 पान के पत्ते
  • 2 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 चम्मच पानी

विधि

  • सबसे पहले पान के पत्तों में 1 चम्मच पान डालकर अच्छे से पीस लें। 
  • इसके बाद इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करें। 
  • इसके बाद इसमें कैस्टर ऑयल डालें और फिर अच्छे से मिक्स करें। 
  • मिक्स की गई सभी सामग्री को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। करीब 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लें। इससे झड़ते बालों की परेशानी दूर होगी। 

बालों की ग्रोथ करे बेहतर

पान के पत्तों का इस्तेमाल झड़ते बालों की परेशानी को रोकने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह बालों की ग्रोथ को बेहतर कर सकता है। बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप निम्न तरह से अपने बालों में पान लगा सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • कुचली हुई पान की पत्तियां
  • तिल का तेल या नारियल का तेल

विधि

  • पान के पत्तों को पीसकर उसमें कुछ बूंद तिल या नारियल का तेल मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 
  • करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • नियमित रूप पान के पत्तों को बालों में लगाने सेस बालों की ग्रोथ अच्छी की जा सकती है।

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए लगाएं पान

पान की पत्तियों का इस्तेमाल बालों के झड़ने की परेशानी को दूर करने के साथ-साथ बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए भी किया जाता है। इस होममेड पैक से बालों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • करी पत्ते
  • गुलहड़ की पत्तियां
  • तुलसी के पत्ते
  • पान के पत्ते
  • नारियल का तेल

विधि

एक लोहे के बर्तन में नारियल का तेल डालें। इस तेल के गर्म होने दें। अब इसमें गुलहड़ की पत्तियां, तुलसी के पत्ते, करी पत्ते और पान के पत्ते डालें। अब इस तेल को धीमी आंच पर पकाएं। जब तेल का रंग बदल जाए, तो इसे ठंडा होने दें। कम से कम 2 घंटे बाद इसे अपने बालों पर लगाएं। फिर माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही आपके बाल हेल्दी हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - गर्मियों में पिएं पान और गुलकंद से बना ये स्पेशल शरबत, शरीर को मिलेगी ठंडक और आएगी ताजगी

बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए पान की पत्तियों का इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको पान से किसी भी तरह की एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। वहीं, बालों में पहली बार पान की पत्तियां लगा रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर लगाएं।

Read Next

हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज होने लगे हैं, तो जानें इसको ठीक करने के उपाय

Disclaimer