पान के पत्ते से दूर हो सकती हैं आपकी त्वचा की कई समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इसके इस्तेमाल के तरीके

पान के पत्तों के उपयोग से स्किन संबंधित कई परेशानियां दूर हो सकती है। इससे आपकी त्वचा के डार्क स्पॉट्स और खुजली भी ठीक हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पान के पत्ते से दूर हो सकती हैं आपकी त्वचा की कई समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इसके इस्तेमाल के तरीके

हर कोई सुंदर और बेदाग त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार इसके गलत परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही आपकी स्किन रूखी और बेजान नजर आती है लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। त्वचा की तमाम समस्याओं में पान के पत्ते का उपयोग बेहद फायदेमंद है। इससे न केवल त्वचा के दाग-धब्बों बल्कि चकत्तों और डार्क स्पॉट्स को भी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही आप इसके पानी से चेहरा साफ करने से कई तरह की एलर्जी भी ठीक हो सकती है। पान के पत्ते में कई औषधीय गुण होते हैं। इससे स्किन की जलन, दर्द और खुजली जैसी समस्याओं में भी आराम मिलता है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं स्किन के लिए पान के पत्ते के फायदे और उपयोग के बारे में।

स्किन के लिए पान के पत्ते के फायदे (Benefits of betel leaves for skin)

1. डार्क स्पॉट्स को करे दूर

त्वचा पर होने वाले डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी पान के पत्ते का उपयोग किया जा सकता है। पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और स्किन लाइटनिंग एजेंट होते हैं, जिसकी वजह से पान के पत्ते के उपयोग से आपके दाग-धब्बे कम हो जाते हैं और आपकी स्किन में निखार आता है।

2. चकत्ते को कम करे

कई बार स्किन में छोटे-बड़े लाल चकत्ते इंफेक्शन, एलर्जी और अन्य कारणों से हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप चकत्ते वाली जगह को पान के पत्ते से साफ करते हैं, तो इसके एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण के कारण चकत्ते ठीक हो सकते हैं। साथ ही स्किन बेदाग नजर आती है। साथ ही आपको इससे स्किन क्लीयर भी नजर आती है।

3. चेहरे की सूजन कम हो जाती है

पान के पत्ते में कई औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए कई तरह से लाभदायक हो सकते हैं। पान के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी, फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स गुण होते हैं। जिसकी वजह से चेहरे के कील-मुहांसे से होने वाली सूजन के साथ सामान्य सूजन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। और मुहांसे जल्दी ठीक हो सकते हैं। 

Betel-leaves-skin

Image Credit- Freepik 

4. चेहरे की उम्र बढ़ाए

उम्र बढ़ने के साथ आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी कम होती जाती है। त्वचा पर रिंकल्स और झुर्रियां होने लगती है। ऐसे में पान का पत्ता आपके लिए फायदेमंद होता है। इसकी एंटीएजिंग प्रभाव के कारण आपकी त्वचा दमकती और खूबसूरत नजर आती है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग और पिंपल से बचाएगा ये समर स्‍पेशल पान के पत्‍तों का फेस पैक, मिलेगी दमकती और निखरी त्‍वचा

5. खुजली और जलन में आराम

पान के पत्ते के उपयोग से आपको खुजली और दर्द में भी आराम मिलता है। इसके एंटीबैक्टीरिल गुण के कारण खुजली और दर्द में भी काफी आराम मिलता है। यह मुहांसों और त्वचा में होने वाले दानों को बढ़ने नहीं देता है।

Betel-leaves-skin

Image Credit- Femina.in

पान के पत्ता का उपयोग

1. स्किन में खुजली या दर्द होने पर आप पान के पत्ते से स्नान कर सकते हैं। इसके लिए पानी में कुछ पान के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें और पानी को ठंडा कर उससे नहा सकते हैं।

2. पांच से छह पान के पत्ते लेकर उसे एक कप पानी में उबाल लें और पानी हरा होने के बाद इसे छान लें। फिर इस पानी से चेहरे को धो लें। बचे हुए पत्ते को पीसकर आप कील-मुहांसों पर लगा सकते हैं।

3. पान के पत्ते सुखाकर उसका पाउडर बना लें। फिर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और शहद मिलाकर लगा लें। इसे पेस्ट को 2 मिनट कर रखने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।

4. एक मुट्ठी पान के पत्ते को पीसकर उसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं। फिर 5 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा चमकदार नजर आएगी।

5. पान के पत्ते का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, बेसन और गुलाब जल मिलाकर आप इसका फेसपैक भी बना सकते हैं। इससे अपनी स्किन पर 10 मिनट तक सूखाकर आप चेहरे को साफ कर लें। इससे त्वचा का निखरी नजर आती है।

इसे भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर हैं पान के पत्ते, डॉ. स्वाति बाथवाल से जानें स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है पान खाना

सावधानियां

1. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो बिना पैच टेस्ट किए स्किन पर इसका प्रयोग न करें।

2. पान के पत्ते का इस्तेमाल करने के बाद आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

3. अगर आपको पान के पत्ते के उपयोग के बाद एलर्जी की समस्या होती है, तो इसका उपयोग न करें।

4. अगर इसके उपयोग से ज्यादा परेशानी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

काली चायपत्ती के इस्तेमाल से त्वचा को मिल सकते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer