शरीर में हार्मोन संतुलित करने के लिए रोज सुबह जरूर पिएं ये ड्रिंक, दूर होंगी कई समस्याएं

अगर आप हार्मोनल इंबैलेंस से परेशान हैं तो ऐसे में घर पर बनी मात्र एक हेल्दी ड्रिंक पीकर भी हार्मोन्स को बैलेंस कर सकते हैं। आइये जानते हैं रेसिपी।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में हार्मोन संतुलित करने के लिए रोज सुबह जरूर पिएं ये ड्रिंक, दूर होंगी कई समस्याएं


स्वस्थ रहने के लिए शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस रहना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आपके हार्मोन्स असंतुलित हो गए हैं तो संभव है कि आपको स्वास्थ्य से जु़ड़ी अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे बैलेंस रखने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। कुछ लोग तो इसके लिए दवाओं का भी सेवन करते हैं। जबकि आप घर पर बनी मात्र एक हेल्दी ड्रिंक पीकर भी हार्मोन्स को बैलेंस कर सकते हैं। आइये डाइटिशियन ऋचा गंगानी से जानते हैं इस ड्रिंक को पीने से हार्मोन्स कैसे नियंत्रित होते हैं और इसे बनाने का तरीका। 

कैसे बनाएं ये ड्रिंक? 

  • यह ड्रिंक बनाना काफी आसान है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। 
  • इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको घी और नारियल का तेल लेना है। 
  • अब इसके बाद आपको हल्दी और काली मिर्च लेनी है। 
  • यह सामाग्रियां जुटाने के बाद आपको एक गिलास पानी गर्म करना है। 
  • अब गर्म पानी में सबसे पहले एक चम्मच घी मिलाएं। इसके बाद इसमें अन्य सामाग्रियां डालें। 
  • इस ड्रिंक एक साथ मिलाकर आप सुबह खाली पेट इसे पी सकते हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Gangani - Weightloss👉Thyroid👉PCOS Expert (@dieticianricha2095)

हार्मोन्स को बैलेंस करने में मददगार 

अगर आपको हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या है तो ऐसे में इस ड्रिंक को जरूर पिएं। इसमें घी और हल्दी की मात्रा होती है, जो शरीर में हार्मोन्स के उत्पादन को कंट्रोल करने के साथ ही उसे बैलेंस रखने में भी मदद करती है। यह ड्रिंक शरीर में होने वाले ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करके हार्मोन्स के इंबैलेंस को कम करने में मददगार साबित होती है। सुबह के समय घी खाने से शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन्स का लेवल बैलेंस रहता है। 

इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? जानें Progesterone के 5 बेस्ट सोर्स

इस ड्रिंक को पीने के अन्य फायदे 

  • यह ड्रिंक सेहत के लिए अन्य भी कई तरीकों से फायदेमंद साबित होती है। 
  • अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो भी इस ड्रिंक को पी सकते हैं। 
  • इसे पीने से पाचन प्रक्रिया तेज होने के साथ ही मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त रहता है। 
  • इस ड्रिंक को पीने से शरीर की थकान दूर होती है साथ ही उर्जा की कमी महसूस नहीं होती है। 

Read Next

क्या गर्मियों में काली मिर्च का पानी पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान

Disclaimer