
Methi Water Benefits For Hair In Hindi: बालों के लिए मेथी दाना या मेथी के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें विटामिन, प्रोटीन, आयरन, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही, ये एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं। अधिकतर लोग बालों में मेथी का पेस्ट या हेयर पैक बनाकर लगाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बालों पर मेथी के पानी का इस्तेमाल किया है? जी हां, आप बालों को धोने के लिए मेथी का पानी यूज कर सकते हैं। इससे बालों से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। नियमित रूप से बालों को मेथी के पानी से बाल लंबे, घने और चमकदार बनते हैं। इस लेख में हम आपको मेथी के पानी से बाल धोने के 5 फायदे बता रहे हैं -
मेथी के पानी से बाल धोने के फायदे - Methi Water Benefits For Hair In Hindi
बाल को लंबा- घना बनाए
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आप मेथी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी में निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों को पोषण देकर उन्हें अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है। मेथी के पानी से बाल धोने से बालों का टूटना-झड़ना कम होता है।
डैंड्रफ की समस्या दूर होती है
बालों में डैंड्रफ की समस्या के लिए मेथी का पानी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और को संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें मेथी दाना का इस्तेमाल, हेयर फॉल भी होगा कम
बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए
मेथी के पानी से बाल धोने से ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या दूर होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
सिर की जूं से छुटकारा
बालों में जूं का इलाज करने के लिए मेथी का पानी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जूं की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं।
समय से पहले बालों का सफेद होना रोके
मेथी का पानी समय से पहले सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकता है। मेथी में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं।यह बालों को नैचुरली काला बनाए रखने में मदद करता है।
मेथी का पानी कैसे बनाएं- How To Make Fenugreek Or Methi Water
मेथी का पानी बनाने के लिए आप एक बर्तन में एक गिलास पानी लें। अब इसमें 2-3 चम्मच मेथी दाना डालकर रात भर छोड़ दें। सुबह इस पानी को छान लें। अब इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिला लें। आपका मेथी का पानी बालों में लगाने के लिए तरह तैयार है।
इसे भी पढ़ें: बालों को जल्दी लंबा करने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मेथी दाना
मेथी के पानी से बाल कैसे धोएं - How To Wash Hair With Fenugreek Or Methi Water
आप चाहें तो मेथी के पानी का प्रयोग बालों को धोने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस पानी को स्कैल्प में लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 3 -4 घंटेबाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें।