
Neem Ke Pani Se Muh Dhone Ke Fayde: लोग आए दिन चेहरे पर एलर्जी, कील-मुंहासे, दाग-धब्बों के साथ ही त्वचा की कई अन्य समस्याओं से परेशान रहते हैं। त्वचा की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वे तमाम तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, फिर भी कोई लाभ नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने में नीम के पानी से मुंह धोना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है? नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जिन्हें त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है। इसलिए ज्यादातर स्किनकेयर प्रोडक्स में भी नीम को मुख्य सामग्री के रूप में डाला जाता है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि चेहरे धोने के लिए नीम का पानी कैसे बनाएं (How To Make Neem Water For Face) और इसका इस्तेमाल कैसे करें? इस लेख में हम आपको नीम के पानी से मुंह धोने के फायदे और इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं।
नीम के पानी से मुंह धोने के फायदे- Washing Face With Neem Water Benefits In Hindi
1. त्वचा की एलर्जी से छुटकारा मिलता है
नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार है। यह त्वचा की एलर्जी, चकत्ते, खुजली आदि से छुटकारा दिलाने में बहुत प्रभावी है।
इसे भी पढें: चेहरे पर लगाएं टमाटर और नींबू, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
2. मुहांसों को ठीक करता है
नीम के पानी से मुंह धोने से मुहांसों से छुटकारा मिलता है। इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी और तेल को साफ करने में मदद मिलती है और मुंहासों की सूजन कम होती है।
3. ऑयली और ड्राई स्किन दोनों को ठीक करता है
नीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। यह त्वचा में अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है और ऑयली स्किन से निजात दिलाता है। वहीं यह त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है, जिससे यह त्वचा में नमी को लॉक करता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
4. दाग-धब्बे साफ होते हैं
नीम के पानी से मुंह धोने से त्वचा की रंगत में निखार आता है, जिससे दाग-धब्बे, टैनिंग, पिगमेंटेशन और त्वचा में कालेपन से छुटकारा मिलता है। साथ ही आपको एक साफ और दमकती त्वचा मिलती है।
5. एजिंग के लक्षण कम होते हैं
नीम में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिससे यह फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने और डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है। नीम के पानी से मुंह धोने से त्वचा में कसाव आता है, इससे फाइन लाइंस और झुर्रियों कम नजर आती हैं।
मुंह धोने के लिए नीम का पानी कैसे बनाएं- How To Make Neem Water For Face
मुंह धोने के लिए नीम का पानी बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबालना है और उसके बाद इसे ठंडा कर लेना। आपका नीम का पानी तैयार है।
इसे भी पढें: मुंहासे दूर करेगा नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक, इस तरह करें इस्तेमाल
नीम के पानी से मुंह कैसे धोएं- How To use neem water on face
नीम के पानी से चेहरा धोते समय आपको साबुन या फेस वॉश का प्रयोग नहीं करना है। आपको सिर्फ नीम के पानी से चेहरा धोना है। आप चाहें तो इस पानी से नहा भी सकते हैं और बालों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा के साथ ही बालों की समस्याएं भी दूर करने में मदद मिलेगी। मुंह धोने के बाद आप चेहरे को थपथपाकर तौलिए से पोछ सकते हैं। आप रात को सोने से पहले भी नीम के पानी मुंह धो सकते हैं और तौलिये से पोंछने के बजाए इसे रात भर अपने चेहरे पर रहने दें। इससे बहुत फायदा मिलेगा। सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें।
All Image Source: Freepik.com