Benefits of Vinegar soaked Radish: सर्दियों को मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में मार्केट में काफी तादाद में मूली मिलने शुरू हो जाती हैं। मूली शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी और सोडियम आदि पाए जाते हैं। मूली खाने से पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ इम्यूनिटी भी स्ट्रॉग होती हैं। मूली को सलाद में , तो आपने कई बार खाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं मूली को सिरके में डालकर भी खाया जा सकता है। मूली को सिरके में डालने से वह खाना पचाने के साथ गैस की समस्या को भी दूर करने में भी मदद करती हैं। सिरके में मूली डालने से उसकी न्यूट्रिशन वैल्यू काफी बढ़ जाती है। आइए जानते हैं सिरके वाली मूली खाने के फायदों के बारे में।
इम्यूनिटी को करें मजबूत
सिरके वाली मूली खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। मूली में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है। सिरका गट हेल्थ को बढ़ाने में मदद करता है। सिरके वाली मूली शरीर को हेल्दी रखती है।
पाचन तंत्र को करें मजबूत
सिरके वाली मूली में गट फ्रेंडली एंजाइम पैदा हो जाते हैं, जो पेट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। सिरके वाली मूली खाने के साथ खाने से खाना ठीक से पचता है और पेट में अपच, गैस की समस्या नहीं होती हैं। सिरके वाली मूली खाने से गट हेल्थ मजबूत होती है।
शुगर को कंट्रोल करती है
सिरके वाली मूली खाने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। सफेद सिरके में मूली खाने से शुगर कंट्रोल रहती है। मूली में बायोएक्टिव यौगिक पाए जाते है, जो ब्लड से शुगर को कंट्रोल करता है। मूली और सिरका शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में पिएं मूली का जूस, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
कोलेस्ट्रॉल को करें कंट्रोल
सिरके वाली मूली खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। सिरके वाली मूली खाने से हार्ट को हेल्दी रखने में भी मदद मिलती है। इसको खाने के साथ आसानी से खाया जा सकता है।
लिवर को रखें स्वस्थ
सिरके वाली मूली खाने से लिवर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इसको खाने से भूख बढ़ती है। ये शरीर को लंबे समय तक हेल्दी रखने में मदद करती है। सिरके वाली मूली किडनी को भी स्वस्थ रखती है।
सिरके वाली मूली शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन शुरू करें।
All image Credit- Freepik