Benefits of Spoon Feeding for Newborn Baby: बच्चे के जन्म के साथ ही हर माता-पिता का फर्ज होता है कि वह उसकी देखभाल करें। जन्म के बाद बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो सके, इसके लिए डॉक्टर उसे स्तनपान (Breastfeeding Benefits to New Born Baby) कराने की सलाह देते हैं। यूं तो बच्चे के जन्म के कुछ घंटों बाद ही नई मां के शरीर में दूध का उत्पादन होने लगता है, लेकिन कई बार सी-सेक्शन डिलीवरी और कुछ मेडिकल कारण से मां के स्तनों में दूध का उत्पादन होने में 2 से 3 दिन का वक्त भी लग सकता है। मां के शरीर में दूध का उत्पादन हो या नहीं, लेकिन नवजात को तो दूध (New Born Care Tips) चाहिए। इस स्थिति में पेरेंट्स नवजात शिशु को बोतल से दूध पिलाते हैं। लेकिन नवजात शिशु को बोतल से दूध पिलाना उसके मसूड़े और पेट के लिए हानिकारक हो सकता है।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि नवजात शिशु को बोतल की बजाय कटोरी और चम्मच से दूध पिलाया जाए, तो यह उनके लिए ज्यादा बेहतर होता है। डॉ. तरुण ने इस विषय पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं नवजात शिशु को चम्मच से दूध पिलाने के फायदे (Benefits of Spoon Feeding a Newborn Baby)।
नवजात शिशु को चम्मच से दूध पिलाने के फायदे- Benefits of Spoon Feeding a Newborn Baby
- चम्मच से दूध पिलाने से बच्चे को कई तरह के अनुभव मिलते हैं।
- बच्चे को दूध पिलाने का यह तरीका निप्पल के भ्रम को खत्म करता है।
- यह नवजात शिशु को छोटे-छोटे फीड कराने में मदद करता है।
- यह तरीका नवजात शिशु को अधिक दूध पिलाने से बचाता है और बच्चे को सेवन को नियंत्रित करना सिखाता है।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
View this post on Instagram
शिशु को दूध पिलाने के लिए सही चम्मच कैसे चुनें?
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि नवजात शिशु को चम्मच से दूध पिलाने से पहले एक सही चम्मच का चुनाव करना जरूरी है, ताकि बच्चे को किसी तरह की परेशानी न हो।
1. एक नरम, गोल चम्मच चुनें: सुनिश्चित करें कि चम्मच बच्चे के अनुकूल हो, उसके किनारे चिकने हों ताकि उसके नाजुक मसूड़ों की रक्षा हो सके।
2. बच्चे को सीधा रखें: दूध पिलाते समय घुटन को रोकने के लिए अपने बच्चे को सीधा, अर्ध-झुकी हुई स्थिति में रखें। उसके सिर और गर्दन को हल्के हाथों से आराम से सहारा दें।
3. छोटे घूंट: चम्मच पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दूध दें। अपने बच्चे के तैयार होने का इंतजार करें और धीरे से चम्मच को उसके निचले होंठ पर लगाएं और उसे खुद दूध का धूंट लेने दें।
4. शांत और धैर्यवान रहें: चम्मच से दूध पिलाने में समय लग सकता है, इसलिए मन को शांत रखकर बच्चे को फीड करवाएं।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
• उपयोग करने से पहले बर्तनों को साफ करें।
• दूध पिलाते समय अपने बच्चे को कभी अकेला न छोड़ें।
• अपने बच्चे के संकेतों पर भरोसा करें - वे जानते हैं कि उनका पेट कब भर गया है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, चम्मच से दूध पिलाना आपके बच्चे के साथ बंधन बनाने का एक शानदार तरीका है, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें सुरक्षित, कोमल तरीके से पोषण मिले।
Image Credit: Freepik.com