आज के समय में तेज धूप, गंदगी और प्रदूषण की वजह से चेहरे की त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इनमें चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियों का दिखना आदि को शामिल किया जाता है। दरअसल, काम की व्यस्तता के चलते महिलाएं हो या पुरुष अपनी त्वचा पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से वह समय से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं। चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। संतरे के छिलके का पाउडर आपकी झुर्रियों को दूर कर, आपको प्राकृतिक निखार प्रदान करता है। आगे जानते हैं संतरे के छिलके झुर्रियों को दूर करने में किस तरह से फायदेमंद होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है।
झुर्रियों को दूर करने के लिए संतरे के छिलके के फायदे - Benefits Of Orange Peels For Wrinkle free Skin In Hindi
विटामिन सी से भरपूर
संतरे के छिलके का पाउडर विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है। फ्री रेडिकल्स चेहरे पर झुर्रियां लाने की एक बड़ी वजह माना जाता है। विटामिन सी कोलेजन उत्पादन में भी सहायता करता है। कोलेजन एक तरह प्रोटीन होता है, जो त्वचा की झुर्रियों को कम करता है। संतरे के छिलके से बने पाउडर का नियमित उपयोग त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर करता है। इससे आपके चेहरे में निखार आता है।
टॉप स्टोरीज़
नेचुरल एक्सफोललिएटर
चेहरे के डेड सेल्स इकट्ठा होकर स्किन की झुर्रियों को बढ़ाने का काम करते हैं। संतरे के छिलके को आप एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके डेड सेल्स साफ होते हैं और रोम छिद्र खुल जाते हैं। इससे चेहरे पर निखार आने लगता है, और झुर्रियां कम होने लगती हैं। इससे नई सेल्स बनते हैं और त्वचा में टाइट होने लगती है।
रंग को निखारना
झुर्रियों की वजह से चेहरे का निखार कम होने लगता है। लेकिन जब आप संतरे के छिलके के पाउडर का नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा में निखार आने लगता है। इस पाउडर में साइट्रिक एसिड होता है, जो काले धबबों को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है।
संतरे के छिलके के पाउडर का उपयोग कैसे करें: How To Use Orange Peel For Wrinkle Free Skin in Hindi
DIY फेस मास्क
इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 चम्मच शहद और गुलाब जल को मिलाएं। इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। इस उपाय को आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस स्क्रब
इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को मिलाएं। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और जब ये हल्का सूख जाए, तो सर्कुलर मोशन में गोल घुमाते हुए इसे चेहरे से हटाएं। बाद में, चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
टोनर कैसे बनाएं
आप 1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर में मिलाएं। इकसे बाद इसे स्प्रे बोतल में डालें और चेहरे को साफ करने के लिए आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे झुर्रियां कम होने लगती हैं।
इसे भी पढे़ें : व्हाइटहेड्स मिटाने में मदद करेगा अंडे का सफेद हिस्सा (एग व्हाइट), जानें इस्तेमाल का तरीका
संतरे के छिलके में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसका नियमित उपयोग कर आप स्किन की कई समस्याओं को दूर कर स्किन को निखारने में मदद कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की झुर्रियां कम होने लगती हैं।