नीम पाउडर दूर कर सकता है कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Benefits Of Neem Powder: नीम पाउडर के इस्तेमाल से कई परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
नीम पाउडर दूर कर सकता है कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका


Benefits Of Neem Powder: नीम के फायदे के बारे में, तो आपने हजारों बार सुना होगा लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसका पाउडर भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नीम का पाउडर शरीर को स्वस्थ रखने के साथ कई परेशानियों को दूर करता हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण शरीर के लिए बहुत लाभदायक माने जाते हैं। नीम पाउडर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो कई बीमारियों को आसानी से दूर करता हैं। नीम का पाउडर बनाने के लिए इसकी पत्तियों को सुखाकर इसका पाउडर बनाया जा सकता हैं। ये पाउडर स्किन के साथ बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। आइए जानते हैं नीम पाउडर के अन्य फायदों के बारे में।

डैंड्रफ की समस्या को करें दूर

नीम पाउडर से डैंड्रफ को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। डैंड्रफ की समस्या ड्राई स्कैल्प की वजह से भी होती है। डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए पानी में नीम का पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से डैंड्रफ दूर होने के साथ बालों की कई समस्याएं दूर होगी।

एक्ने को दूर करें

नीम के पाउडर से नैचुरल तरीके से एक्ने की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नीम पाउडर को 2 चम्मच दही में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। नीम में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण एक्ने को आसानी से दूर करेगा।

दांतों के लिए फायदेमंद

नीम पाउडर दांत संबंधी परेशानियों को भी आसानी से दूर करता हैं। ये मसूड़ों को मजबूत बनाने के साथ सांसों की बदबू को भी आसानी से दूर करता हैं। इसको टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें- काला नमक होता है कई गुणों से भरपूर, जानें इसे खाने से सेहत को मिलने वाले 5 फायदे

एक्जिमा से राहत

एक्जिमा स्किन से जुड़ी परेशानी होती है। ये समस्या होने पर त्वचा पर लाल, खुजलीदार और सूखे धब्बे हो जाते हैं। एक्जिमा से राहत पाने के लिए नीम पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नीम पाउडर 1/4 चौथाई चम्मच हल्दी और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से एक्जिमा से राहत मिलेगी।

जूं से छुटकारा

जी हां, नीम पाउडर के इस्तेमाल से जूं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम पाउडर और पानी का पेस्ट तैयार कर सकती हैं। आप इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। ये पेस्ट बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता हैं, जो जूं के अंडों को हैचिंग से भी बचाता है और इन्हे समाप्त करता है।

नीम का पाउडर शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी है, तो डॉक्टर से पूछ कर ही इसका इस्तेमाल करें।  

All Image Credit- Freepik

Read Next

मानसून में अक्सर रहती है अपच, गैस और कब्ज की दिक्कत, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer