चेहरे पर लगाएं मड कोल मास्क, कई स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा

Mud Coal Mask Benefits For Skin: चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से भारतीय घरों में किया जा रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं मड कोल मास्क, कई स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा


Mud Coal Mask For Skin: स्किन के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को कम वक्त में ग्लोइंग, पिंपल्स फ्री और चेहरे से एक्ने को खत्म करने का वादा करते हैं। लेकिन इन सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल पाए जाते हैं, जो एक समय के बाद स्किन को खराब कर देते हैं। चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए आज भी कई लोग घरेलू नुस्खे ही ट्राई करते हैं। घरेलू नुस्खों की खास बात ही ये होती है कि इससे कोई नुकसान नहीं होते और उसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है।

स्किन को बेसिक समस्याओं से बचने के लिए आपने आजतक कई तरह के नुस्खे आजमाए होंगे, लेकिन क्या कभी मड कोल फेस मास्क से स्किन को क्लीन किया है। मिट्टी से स्किन की डीप क्लीनिंग का तरीका दादी-नानी के जमाने से अपनाया जा रहा है। प्राचीन समय से लोग मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti For Face) को कई तरीकों से इस्तेमाल करके स्किन की रंगत सुधार रहे हैं और उसे रिपेयर भी करते हैं। लेकिन आज के दौर में मुल्तानी मिट्टी के अलावा कई ऐसे मिट्टी हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्किन सुंदर और ग्लोइंग बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं चेहरे के लिए मड कोल मास्क बनाने और इसे लगाने का तरीका।

मड कोल मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • मड पाउडर -  2 चम्मच
  • चारकोल पाउडर -  1 चम्मच
  • हेजल और टी ट्री ऑयल - 2 से 4 बूंदें
  • कॉफी -  1/2 चम्मच
  • गुलाब जल - 2 चम्मच

इसे भी पढ़ेंः Weight Loss in Hindi: वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 लाल रंग के फूड्स, मिलेंगे कई फायदे

Skin-care-Tips-in-Hindi

कैसे बनाएं मड कोल मास्क

  • इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मड पाउडर लें।
  • इसमें 1 चम्मच चारकोल पाउडर डालें।
  • एक तरफ गुलाब जल में कॉफी पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद मड पाउडर और चारकोल पाउडर में थोड़ा सा हेजल और टी ट्री ऑयल मिश्रण बनाएं।
  • इसके बाद मिश्रण में कॉफी पाउडर का घोल मिलाएं।
  • अगर आपको मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल या गुलाब जल मिक्स करें।
  • आपका मड कोल मास्क लगाने के लिए तैयार है।
  • चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • मास्क के सूखने के बाद चेहरे से इसे स्क्रब की तरह हटाएं।

 

इसे भी पढ़ेंः Beard Care in Hindi: दाढ़ी के बाल बढ़ाएगा आंवला और नारियल का तेल, जानें बनाने और लगाने का तरीका

मड कोल मास्क लगाने के फायदे

  • ये आपकी स्किन को बेहतर तरीके से डिटॉक्स कर पाएगा।
  • इसे लगाने से स्किन पर जमा हुआ एक्स्ट्रा ऑयल भी दूर होगा।
  • मड कोल मास्क चेहरे के पिंपल्स और एक्ने को भी खत्म करने में मदद करता है।
  • मड मास्क में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
  • इसको बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। कॉफी स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करती है।
  • मड कोल मास्क चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे की समस्या दूर होती है।

 

Read Next

आंखों के नीचे स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए हाइड्रेटेड और हेल्दी मास्क

Disclaimer