पुदीने और आंवला से बालों को बनाएं नेचुरली काला, जानें पैक बनाने और लगाने का तरीका

बालों को नेचुरली ब्लैक बनाने के लिए आप पुदीने और आंवले का उपयोग कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
पुदीने और आंवला से बालों को बनाएं नेचुरली काला, जानें पैक बनाने और लगाने का तरीका


आज के समय में प्रदूषण और डाइट में पोषक तत्वों की कमी का असर बालों पर देखने को मिला है। यहीं कारण है कि आज अधिकतर लोगों को बाल टूटने, झड़ने और बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जब बालों को पर्याप्त पोषण मिलना बंद हो जाता है तो वह सबसे पहले रूखे व बेजान होते हैं। इसके बाद उनके रंग में बदलावन होने लगता है। कुछ समय के बाद बाल सफेद होकर टूटने झड़ने लगते हैं। लेकिन, प्रकृति ने हमें ऐसे कई विकल्प दिए हैं, जिनसे बालों की समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको पुदीने और आंवाले से बालों को नैचुरली ब्लैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। साथ ही, इसके फायदे और उपयोग का तरीका भी बताया गया है। 

पुदीने और आंवला से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक - Benefits Of Mint Leaves And Indian Gooseberry For Naturally Black Hair In Hindi 

समय से पहले बालों का सफेद होना रोकें

समय से पहले बालों का सफेद होना एक आम चिंता का विषय है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। इस अनचाहे बदलाव को रोकने में पुदीने की पत्तियां और आंवला का उपयोग किया जा सकता है। आंवला एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है, जो बालों के रंग पर फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों का मुकाबला करता है। पुदीने की पत्तियों के ठंडे गुण स्कैल्प को शांत रखने और उसके प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में भी मदद करते हैं। इन सामग्रियों को अपने बालों की देखभाल में शामिल करके, आप प्रभावी रूप से सफेद बालों की शुरुआत से उन्हें रोक सकते हैं। 

benefits of mint and amla in black hair

बालों की जड़ों को मजबूत बनाना

पुदीने की पत्तियां और आंवला दोनों ही बालों के रोम और जड़ों को मजबूत करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, बालों का गिरना कम करते हैं और टूटने से बचाते हैं। दूसरी ओर, पुदीने की पत्तियां स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करते हैं, जिससे बालों की जड़ों को मजबूती और आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। बालों का कालापन बनाए रखने के लिए बालों की जड़ों का मजबूत होना आवश्यक है।

स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाएं

स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए आप पुदीने और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से स्कैल्पी क सूजन में आराम मिलता है। साथ ही, बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन से बचाव होता है। इसके अलावा स्कैल्प हेल्दी होती है, जिससे बालों का कालापन बरकरार रहता है। 

पुदीने और आंवला से बालों के बालों को कैसे काला बनाएं? - How To Use Mint And Amla For Black Hair In Hindi 

  • इसके इस्तेमाल करने के लिए आप पुदीने की 10 से 12 पत्तियां और 4 से 5 आंवला लें। 
  • इसके अलावा, करीब आधा बाउल नारियल तेल लें। 
  • आंवला की गुठलियों को हटा लें। इसके बाद, पुदीने और आंवला को नारियल तेल में मिलाएं।
  • इसके बाद आप तेल को उबाल लें। 
  • इस तेल को छानकर एक शीशे की बोतल में भर ले। रात को बालों पर तेल की मालिश करें। 
  • इससे बालों धीरे-धीरे काले हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या फंगल इंफेक्शन की वजह से बाल झड़ने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके बचाव के उपाय

बालों को पर्याप्त पोषण न मिलने के कारण वह समय से पहले सफेद होने लग सकते हैं। इससे बचने के लिए आप डाइट में बदलाव करें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और बालों का सफेद होना रूक जाता है। 

Read Next

डैंड्रफ हटाने के लिए यूज करें चुकंदर के छिलकों का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer