Fungal Infection On Scalp: बाल टूटने व झड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। इनमें आप फंगल इंफेक्शन को भी शामिल कर सकते हैं। सिर की त्वचा पर होने वाला फंगल इंफेक्शन मुख्य रूप से बैक्टीरिया और फंगी के कारण होता है। जब आप बालों की सही तरह से देखभाल नहीं करते हैं। ज्यादा समय तक तेज धूप और प्रदूषण में पसीने की वजह से आपको फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको स्किन पर रैशेज होने लगते हैं। साथ ही, बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं। हालांकि, इस समस्या का समय रहते इलाज किया जाए तो आप बालों के झड़ने को कम कर सकते हैं। आगे जानते हैं कि बालों में फंगल इंफेक्शन के क्या कारण होते हैं और इससे कैसे बचाव कर सकते हैं।
सिर में फंगल इन्फेक्शन के कारण - Causes Of Fungal Infection on Scalp in Hindi
कई बार काम के चलते आप बालों पर ध्यान नहीं दे पात हैं। ऐसे में आपकी सिर की स्कैल्प पर इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। स्कैल्प में फंगस के कारण बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। साथ ही आपको अन्य समस्याए हो सकती हैं। आगे जानते हैं सिर फंगल इंफेक्शन होने के कारण।
- डायबिटीज के कारण सिर में फंगल इंफेक्शन हो सकता है
- कुछ दावाओं के सेवन से भी आपको ये समस्या हो सकती है
- स्ट्रेस की वजह से इंफेक्शन होना
- सिर पर कैमिकल युक्त प्रोडक्ट या शैंपू का इस्तेमाल करना
- तेज खुजली से स्किन का छिलना और इसमें इंफेक्शन होना
- इम्यूनिटी का कमजोर होना, आदि।
सिर में फंगल इंफेक्शन का घरेलू उपचार - Home Remedies For Fungal Infection On Scalp in Hindi
- एप्पल साइडर विनेगर: स्किन में मौजूद डेड सेल्स त्वचा पर इंफेक्शन होने की संभावना को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आप एप्पल साइडर विनेगर को पानी के साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
- नारियल का तेल: एक्सपर्ट्स का मानना है कि नारियल तेल में कुछ बूंद नींबू मिलाने से आपको स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में मदद मिलती है।
- एसेंशियल ऑयल का उपयोग: लैवेंडर, टी ट्री, थाइम आदि एसेंशियल ऑयल का उपायोग कर आप स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर कर सकते हैं। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को बैक्टीरिया मुक्त बनाने में सहायक होते हैं।
सिर में फंगल इन्फेक्शन से बचने के उपाय - Ways to avoid fungal infection in Hindi
- यदि परिवार के अन्य सदस्यों को इंफेक्शन है तो ऐसे में उनकी कंघी या ब्रश का उपयोग न करें।
- किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए अपनी कंघी को अलग करें।
- कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का सिर पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- तेज धूप में बाहर जाते समय सिर को कवर करें।
- साबुन का इस्तेमाल सिर पर न करें।
- माइल्ड शैंपू या हर्बल शैंपू का सिर पर इस्तेमाल करें।
- नियमित रूप से योगा और एक्सरसाइज करें, आदि।
इसे भी पढ़ें: कच्ची हल्दी और कैस्टर ऑयल से बालों को बनाएं मजबूत, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आपको स्कैल्प की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना होता है। स्कैल्प की सफाई न करने से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में आप सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की मालिश अवश्य करें।