दूध में मिलाकर करें किशमिश और केसर का सेवन, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे

Benefits Of Drinking Raisins And Saffron In Milk: दूध में किशमिश और केसर डालकर पीने से शरीर की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Feb 05, 2023 07:30 IST
दूध में मिलाकर करें किशमिश और केसर का सेवन, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Benefits Of Drinking Raisins And Saffron In Milk: दूध शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बेहाइड्रेट और फाइबर आदि पाए जाते हैं। दूध हड्डियों को मजबूत करने के साथ पाचन तंत्र को भी हेल्दी रखने में मदद करता है। दूध पीने से शरीर की थकान भी आसानी से दूर होती है। कई लोग दूध को प्लेन पीते है और कई लोग इसमें कई तरह के प्रोटीन पाउडर डालकर पीते है। आपको बता दें, ज्यादा प्रोटीन पाउडर का सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में शरीर को हेल्दी और स्वस्थ रखने के लिए दूध में किशमिश और केसर को डालकर पीया जा सकता है। दूध में केसर और किशमिश डालकर पीने से शरीर की कमोजरी दूर होने के साथ शरीर भी हेल्दी रहता है। किशमिश में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है और केसर में  विटामिन सी और फॉस्फोरस आदि पाए जाते हैं, जो शरीर को मजबूत करके स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं दूध में किशमिश और केसर डालकर पीने के फायदों के बारे में।

पाचन तंत्र को मजबूत करे

दूध में किशमिश और केसर डालकर पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। क्योकि किशमिश में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो कब्ज को दूर करने के साथ पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। केसर और किशमिश का दूध पीने से अपच की समस्या भी दूर रहती है।

नींद के लिए

केसर और किशमिश का दूध पीने से नींद न आने की समस्या दूर होती है। क्योंकि केसर में मौजूद क्रोसीन नींद न आने की समस्या को आसानी से दूर करता है। केसर और किशमिश का दूध पीने स्ट्रेस लेवल कम होता है और चैन की नींद आती है। 

milk

स्किन के लिए फायदेमंद

ये, तो आपने हजारों बार सुना होगा कि केसर का दूध स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते है किशमिश और केसर वाला दूध पीने से स्किन हेल्दी रहने के साथ उस पर पिंपल्स, एक्ने आदि की समस्या नहीं होती हैं।

इसे भी पढ़ें- म‍िसकैरेज की संभावना बढ़ाते हैं ये 5 फूड्स, प्रेगनेंट महिलाएं न करें सेवन

वजन बढ़ाने में सहायक

किशमिश और केसर का दूध पीने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। क्योंकि ये कॉम्बिनेशन वजन को तेजी बढ़ाने के साथ बैली फैट को नहीं बढ़ने देता। अगर आप लंबे समय से वजन बढ़ाने के बारे में सोच रहे है, तो दूध में किशमिश और केसर डालकर रोज रात को पिएं।

फर्टिलिटी बढ़ाने में सहायक

किशमिश और केसर वाला दूध पीने से फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद मिलने के साथ स्टैमिना भी बढ़ता है। किशमिश वाला दूध पीने से स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद मिलती है। ये दूध पीने से प्रेगनेंसी के चांस बढ़ते है। पुरुषों के लिए ये दूध बहुत फायदेमंद होता है।

किशमिश और केसर का दूध शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर से पूछ कर ह इस दूध का सेवन करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer