Expert

रात में बिस्तर पर जाने से पहले पिएं नींबू और अदरक की चाय, आएगी अच्छी नींद और मिलेंगे कई फायदे

Benefits Of Drinking Lemon And Ginger Tea: अगर आप रोज सोने से पहले नींबू और अदरक की चाय का सेवन करते हैं, तो इससे आपको कई फायदे मिलेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
रात में बिस्तर पर जाने से पहले पिएं नींबू और अदरक की चाय, आएगी अच्छी नींद और मिलेंगे कई फायदे


Benefits Of Drinking Lemon And Ginger Tea: आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि रात में सोने से पहले चाय नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इससे रात में नींद न आने की समस्या हो सकती है। साथ ही, यह कुछ पेट संबंधी समस्याओं को भी ट्रिगर कर सकता है। क्योंकि चाय में कैफीन होता है, जिसका सेवन करने से आपको ब्रेन एक्टिव हो जाती है और आपको नींद नहीं आती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि रात के समय चाय या कॉफी का सेवन करने से बचना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसी चाय भी है जिसका सेवन अगर आप बिस्तर पर जाने से पहले करें, तो इससे आपको न सिर्फ अच्छी नींद आएगी, बल्कि सेहत को भी कई लाभ मिलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी  कौन सी चाय है? तो आपको बता दें कि नींबू और अदरक की चाय आप बिस्तर पर जाने से पहले पी सकते हैं। यह कैफीन फ्री हर्बल चाय मस्तिष्क को शांत करेगी और अनिद्रा की समस्या भी दूर करेगी। साथ ही, इसक हर्बल चाय को पीने से आपको कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में  विस्तार से बता रहे हैं..

सोने से पहले नींबू और अदरक की चाय पीने के फायदे- Benefits Of Drinking Lemon And Ginger Tea Before Bed In Hindi

1. मस्तिष्क को करे शांत

नींबू और अदरक की चाय पीने से थकान दूर होती है। साथ ही, मस्तिष्क पर शांत प्रभाव पड़ता है। यह आपकी चिंता और तनाव को दूर करने में भी मदद करती है। इस तरह आपको अच्छी गुणवत्ता वाली नींद लेने में मदद मिलती है।

2. अपच की समस्या होती है दूर

अगर आप सोने से पहले इस चाय का सेवन करते हैं, तो यह आपको पेट संबंधी समस्याओं से दूर रखने में भी मदद करती है। इससे पाचन दुरुस्त रहता है और सुबह मल त्यागने में आसानी होती है। कब्ज और अपच की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी यह चाय बहुत प्रभावी है।

Benefits Of Drinking Lemon And Ginger Tea Before Bed

इसे भी पढ़ें: तेजी से वजन घटाने के लिए चाय-कॉफी के बजाए लें ये 5 हेल्दी स्नैक्स, वेट लॉस जर्नी में आएगी तेजी

3. बंद नाक को खोलने में प्रभावी है

बहुत से लोगों को रात में बंद नाक की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। इसकी वजह से उन्हें नींद के दौरान खर्राटे भी आते हैं। ऐसे में इस चाय का सेवन करने से आपको बहुत लाभ मिल सकता है। इससे आपकी बंद नाक खुलेगी और गले की सूजन भी कम होगी।

4. मतली से दिलाए राहत

जिन लोगों को सुबह उठने के बाद मॉर्निंग सिकनेस और मतली जैसी समस्याएं परेशान करती हैं। उन लोगों के लिए यह चाय बहुत लाभकारी है। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या खाना खाने के बाद चाय पी सकते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

5. शरीर की सूजन करे कम

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह हमारी आंत और शरीर की सूजन को कम करने में मदद करती है। यह आपको कई गंभीर रोगों से बचाने में भी मदद करती है।

All Image Source: Freepik

Read Next

जानिए क्या है 9-1 रूल जिससे हेल्दी रहने में मिलती है मदद, एक्सपर्ट से समझें इस बारे में

Disclaimer