Expert

पीपल के पत्ते उबालकर पीने से सेहत को मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Drinking Peepal Leaf Water: पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे, साथ ही गंभीर रोगों को दूर रखने में भी मदद मिलेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
पीपल के पत्ते उबालकर पीने से सेहत को मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Drinking Peepal Leaf Water: पीपल का पेड़ बहुत गुणकारी होता है। पीपल का फल, इसके पत्ते और पीपल के पेड़ की छाल सभी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद में कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपचार के लिए प्रयोग की जाने वाली औषधियों में पीपल के फल, पत्ते और छाल का प्रयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनमें विभिन्न औषधीय गुण पाए जाते हैं। आपने अक्सर लोगों को सुबह खाली पेट इनका सेवन करते देखा होगा। यहां तक कि त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए इनका पेस्ट बनाकर भी लगाया जाता है। बहुत से लोग पीपल की पत्ते का सीधे तौर पर सेवन करते हैं, वहीं कुछ लोग इसके रस या अर्क का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी पीपल के पत्तों को उबालकर, इसके पानी का सेवन किया है?

हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानत हैं, कि पीपल के पत्ते उबालकर पीने से न सिर्फ कई गंभीर रोगों के उपचार में मदद मिलती है, बल्कि उनके जोखिम को कम करने और बचाव में भी मदद मिलती है। पीपल के पत्ते उबालकर पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं, इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भुवनेश्वरी (BAMS, Ayurveda) से बात की। इस लेख में हम आपको पीपल के पत्ते उबालकर पीने के 6 फायदे (peepal ke patte ubal kar peene ke fayde) बता रहे हैं।

Benefits Of Drinking Peepal Leaf Water

पीपल के पत्ते सेहत के लिए कैसे लाभकारी हैं- Peepal Leaf Benefits In Hindi

डॉ. भुवनेश्वरी के अनुसार पीपल के पत्तों में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, कॉपर जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही एंटीडायबिटिक, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, दर्द निवारक, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-एम्नेसिक गुणों से भी भरपूर होते हैं। जब आप पीपल के पत्तों को पानी में उबालते हैं, तो इनमें मौजूद सभी गुणों को पानी अवशोषित कर लेता है और यह एक बेहतरीन हेल्थ ड्रिंक बन जाता है।

पीपल के पत्ते उबालकर पीने के फायदे- Benefits Of Drinking Peepal Leaf Water

  • डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है।
  • हृदय रोगों के जोखिम को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
  • खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने और हाई बीपी को कंट्रोल रखने में मददगार है।
  • यह शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार है। यह शरीर और रक्त में मौजूद हानिकारक कणों और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और शुद्ध करता है।
  • यह पाचन को दुरुस्त करने में लाभकारी है। पेट संबंधी समस्याएं जैसे पेट में गैस, कब्ज, अपच, ब्लोटिंग, उल्टी-दस्त आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने और ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाता है। यह मेमोरी पावर बढ़ाने में भी बहुत लाभकारी है।
  • यह फेफड़ों को स्वस्थ रखने और सांस संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।
  • यह किडनी फंक्शन को ठीक रखने और स्वस्थ रखने में मदद करता है।

पीपल के पत्ते उबालकर पानी कैसे बनाएं- How To Make Boiled Peepal Leaf Water

एक पतीले में 250ml पानी लें और इसमें 2-3 पीपल के पत्ते डालकर तब तक उबालें, जब तक कि पानी आधा न हो जाए। इसे किसी बर्तन में छान लें और थोड़ा ठंडा होने दें। इसमें शहद मिलाकर सेवन करें। सुबह खाली पेट सेवन करने से सबसे अधिक लाभ मिलते हैं।

इसे भी पढें: अश्वगंधा Vs सफेद मूसली, सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद?

यह भी ध्यान रखें:

पीपल के पत्तों का पानी का सेवन से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। खासकर गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं, छोटे बच्चों और बूढ़े या बुर्जग लोगों को। क्योंकि कुछ मामलों में इससे उनकी सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

All Image Source: Freepik

Read Next

अखरोट और किशमिश खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, इस तरह से करें सेवन

Disclaimer