बेकिंग सोडा और कॉफी से दूर करें मुंंहासों और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग का तरीका

Benefits Of Baking Soda And Coffee For Skin : चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बेकिंग सोडा और कॉफी से दूर करें मुंंहासों और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग का तरीका


Benefits Of Baking Soda And Coffee For Skin In Hindi : चेहरे पर सूर्य की यूवी किरणों की वजह से मुंहासे, दाने व दाग-धब्बों की समस्या होना एक आम समस्या है। इसके अलावा, पर्याप्त पोषण न लेने की वजह से भी आपकी त्वचा पर झुर्रियां और झाइयों की समस्या शुरू हो सकती हैं। वैसे, तो आप घरेलू उपायों से त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। लेकिन, बेकिंग सोडा और कॉफी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर, उसकी गहराई  से सफाई करने में सहायक होती है। इसे चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने का एक रामबण उपाय माना जाता है। इस लेख में बेकिंग सोडा और कॉफी से त्वचा को होने वाले फायदे और उसके उपयोग के तरीके को बताया गया है।

बेकिंग सोडा और कॉफी से त्वचा को होने वाले फायदे - Benefits Of Baking Soda and Coffee For Skin In Hindi

मुंहासों को दूर करने में सहायक

बेकिंग सोडा और कॉफी के पैक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक होते हैं। इस पैक के उपयोग से आपकी त्वचा बैक्टीरिया मुक्त होती है और बैक्टीरिया के कारण होने वाले मुंहासे भी तेजी से ठीक हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : त्वचा पर निखार के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां और शहद

baking soda and coffee for skin

दाग-धब्बों को करें दूर

इस पैक के उपयोग आप चेहरे को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और कॉफी के पैक से आप त्वचा की गंदगी को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। एक्सफोलिएट करने से आपकी त्वचा के पोर्स साफ हो जाते हैं और त्वचा को अधिक ऑक्सीजन मिलती हैं। जिससे त्वचा के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

बेकिंग सोडा और कॉफी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इस पैक के मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स साफ होने लगते हैं और आपको निखरी त्वचा मिलती है।

झुर्रियों को करें कम

कॉफी और बेकिंग सोडा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने में मददगार होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी झुर्रियां कम होती है और चेहरे पर निखार आता है।

चेहरे के कालापन करें दूर

कॉफी और बेकिंग सोडा के पैक से आप चेहरे के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं। इस पैक में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें : कपूर और एलोवेरा से दूर करें चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग का तरीका

बेकिंग सोडा और कॉफी का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Baking Soda And Coffee For Skin In Hindi

  • इस पैक को बनाने के लिए आपके पास कॉफी पाउडर करीब एक बड़ा चम्मच, शहद एक बड़ा चम्मच और एक बड़ा चम्मच दही की आवश्यकता होती है।
  • इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • आपका पैक तैयार हैं।
  • इस पैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
  • जब ये हल्का सूख जाए, तो इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

इस पैक से आप चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासों के साथ ही, झुर्रियों और झाइयों की समस्या को दूर कर सकते हैं। इस पैक का इस्तेमाल करने के पैच टेस्ट कर सकते हैं।

Read Next

मुलेठी से डार्क स्पॉट को करें दूर, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Disclaimer