धूप की वजह से पसीने के कारण आपकी त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती है। दरअसल, धूप के कारण त्चचा तैलीय होने लगती है, जिसकी वजह से पसीना आपकी त्वचा पर इकट्ठा होने लगता है। पसीने में धूल की वजह से गंदगी चेहरे के रोम छिद्रों को बंद कर देती है। जिसकी वजह से त्वचा पर मुंहासे, दानें, दाग-धब्बे, फाइन लाइन और पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इन समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद होते हैं। इन प्रोडक्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्चवा को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, यदि आप ऑयली स्किन को समय-समय पर एक्सफोलिएट करें, तो इससे ही उसकी कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। साथ ही उसके ऑयल को बैलेंस भी करने में मदद मिल सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको बादाम और ओट्स से चेहरे के ऑयल को बैलेंस करने के तरीके को बता रहे हैं।
गर्मियों में चेहरे का एक्सट्रा दूर करता है बादाम और ओटमील का स्क्रब | Benefits Of Almond And Oatmeal Scrub For Oily Skin In Hindi
एक्सफोलिएशन और डीप क्लींजिंग
तैलीय त्वचा के लिए बादाम और ओटमील के स्क्रब काफी फायदेमंद होता है। ओटमील, एक कोमल प्राकृतिक एक्सफोलिएंट होने के कारण, डेड सेल्स, गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, जो रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं। दूसरी ओर, बादाम में प्राकृतिक तेल होते हैं, जो चेहरे में जमी हुई गंदगी को त्वचा की गहराई से साफ करते है। इस स्क्रब का नियमित उपयोग करने से त्वचा को सांस लेने में मदद मिलती है और मुंहासे की समस्या दूर होती है।
इसे भी पढ़ें : त्चचा के दाग-धब्बों को मिटा सकता है सूरजमुखी का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
ऑयल को करें नियंत्रण
तैलीय त्वचा अक्सर अत्यधिक सीबम उत्पादन करती है, जिससे मुंहासे हो सकते हैं। बादाम और ओटमील का स्क्रब त्वचाके सीबम को बैलेंस करने में सहायक होता है। बादाम में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं, और एक्सट्रा ऑयल को रोकते हैं। जबकि, ओटमील स्किन के रंग को एक समान बनाता है।
पोषण और स्किन को हाईड्रेट करें
ऑयली स्किन को अतिरिक्त पोषण और हाईड्रेशन की आवश्यकता होती है। बादाम में विटामिन ई, बी और ए पाया जाता है, जो त्वचा को पोषण प्रदान करता है। ये विटामिन फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से स्किन को बचाते हैं। साथ ही, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं। वहीं, ओटमील त्वचा को नमी पहुंचाता है और हाईड्रेट रखता है।
इसे भी पढ़ें : पिग्मेंटेशन की समस्या से हैं परेशान? लगाएं तुलसी और अश्वगंधा फेस पैक, दूर होगी डार्कनेस
बादाम और ओटमील के स्क्रब का उपयोग कैसे करें : How To Use Almond And Oatmeal Scrub in Hindi
- इस स्क्रब को बनाने के लिए आप करीब एक चम्मच बादाम का पाउडर और एक चम्मच ओटमील ले लें।
- इन दोनों ही चीजों को एक बाउल में डालें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा और शहद मिला लें।
- सभी चीजो को अच्छे से मिलाएं, आपका स्क्रब तैयार हैं।
- इससे लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएं।
- इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाते हुए सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- करीब 10 से 15 मिनट हल्के हाथों से मसाज करने के बाद आप चेहरे को साफ पानी से धोएं।
इस उपाय को कुछ दिन अपनाने से आपके चेहरे पर नेचुरली निखार आने लगेगा और आप पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेंगे। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह से एक से दो बार तक कर सकते हैं।