नाभि में इंफेक्शन के घरेलू उपाय: घर में मौजूद इन 5 चीजों से पाएं नाभि के संक्रमण से छुटकारा, जानें तरीका

नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लिया जा  सकता है। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-  
  • SHARE
  • FOLLOW
नाभि में इंफेक्शन के घरेलू उपाय: घर में मौजूद इन 5 चीजों से पाएं नाभि के संक्रमण से छुटकारा, जानें तरीका


नाभि हमारे पेट के बीच में स्थिति होता है। यह शरीर का बहुत ही संवेदनशील हिस्सा होता है। इसलिए इसकी काफी देखभाल की आवश्यकता होती है। गर्भवती महिलाओं के गर्म में पल रहे शिशु का विकास इसी द्वारा होता है। ऐसे में नाभि को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी होता है। यह पेट के बीच में छिद्रनुमा होता है, ऐसे में इसमें ज्यादा बैक्टीरिया एकत्रित होने की संभावना होती है। कई तरह के खुशबूदार साबुन, पसीना या फिर मेल की वजह से नाभि में इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति में काफी ज्यादा दर्द और जलन हो सकता है। नाभि में इंफेक्शन किसी भी उम्र में प्रभावित कर सकता है। इस खतरे से बचने के लिए मरीजों को घरेलू उपायों का सहारा लेना चाहिए। ताकि इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सके। आइए जानते हैं नाभि में इंफेक्शन दूर करने के घरेलू उपाय - 

1. हल्दी का करें इस्तेमाल

हल्दी नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो इंफेक्शन को रोकने में मददगार हो सकता है। नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिए 1 कप गर्म पानी में हल्दी का पेस्ट मिला लें। अब इससे सूती कपड़े की मदद से नाभि को पोछें। इसके अलावा आप हल्दी का पेस्ट तैयार करके इसे नाभि पर लगा सकते हैं। दिन में दो से तीन बार इस विधि को अपनाने से नाभि में इंफेक्शन की परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही इंफेक्शन फैलने से बच सकता है।

इसे भी पढ़ें - इंफेक्शन से बचाव के लिए जन्म के बाद ऐसे रखें शिशु के गर्भनाल की देखभाल

2. नमक है प्रभावी

नाभि में इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करें। नमक के पानी की गर्माहट इंफेक्शन को दूर करने में प्रभावी हो सकती है। साथ ही नमक नाभि की नमी को अवशोषित कर सकता है। इसके लिए एक कप में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नमक डाल लें। अब इसमें सूती कपड़ा भिगोकर अपने नाभि को साफ करें। फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इस तरह नमक का पानी इस्तेमाल करने से नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर किया जा सकता है। दिन में 2 3 बार इस्तेमाल करने से यह आपके लिए प्रभावी साबित हो सकता है। 

3. एलोवेरा है असरदार

एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से इंफेक्शन के दौरान नाभि में होने वाले दर्द और जलन से भी राहत पाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियां लें। अब इन पत्तियों को काटकर जेल निकाल लें। इसके बाद इस जेल को अपनी नाभि पर लगाकर इसे सूखने दें। इसके बाद इसे पोछ लें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। 

4. नीम की पत्ती

नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी फंगल गुण पाया जाता है, जो स्किन से हर तरह से इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। इसमें एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो दर्द को दूर करने में प्रभावी होता है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करने के लिए नीम की पत्तियों को पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपनी नाभि पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। दिन में दो बार इस पेस्ट को नाभि पर लगाने से इंफेक्शन की परेशानी में लाभ मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें - तेजपत्ता और दालचीनी के फायदे: इंफेक्शन को दूर करने में फायदेमंद है तेजपत्ता और दालचीनी, जानें 6 अन्य फायदे

5. तेल है लाभकारी

नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिए तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तेल नाभि में जमा गंदगी को साफ करने में प्रभावी है। नाभि में तेल लगाने के लिए सरसों तेल को हल्का सा गर्म कर लें। अब इस तेल को नाभि पर डाल लें। सरसों तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, आप अन्य तेल जैसे- जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नाभि में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। साथ ही यह इंफेक्शन में होने वाली परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी गंभीर हो रही है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें। 

 

Read Next

थकान होने पर क्या करें: शारीरिक और मानसिक थकान होने पर तुरंत एनर्जी के लिए करें ये 7 काम

Disclaimer