Skin care Tips: हम सबकी दादी-नानी के चेहरे 70-80 साल की उम्र में भी चमक रहे हैं। वक्त के साथ चेहरे पर बेशक थोड़ी बहुत झुर्रियां आ गई हैं, लेकिन दाग-धब्बे और झाइयां आज भी बहुत ही कम नजर आती है। दादी-नानी के चेहरे चमक रहे हैं, लेकिन छोटी उम्र की लड़कियां पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल से परेशान हैं। जब हमारे चेहरों पर किसी तरह की परेशानी आती है, तो अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट और पार्लर का सहारा लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए दादी-नानी के वक्त में तो ये सब चीजें थी ही नहीं। वो अपने चेहरे को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खों को सहारा लेती थीं।
चेहरे की खाई हुई चमक वापस लाने के लिए आज हम आपको एक ऐसा ही दादी-नानी का नुस्खा बताने जा रहे हैं। इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको किचन में मौजूद कॉफी और चुकंदर की जरूरत पड़ेगी। चुकंदर और कॉफी से बनने लाले इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं चुकंदर और कॉफी फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे।
इसे भी पढ़ेंः दीपिका कक्कड़ की खूबसूरत स्किन का राज है जापानी तनाका मसाज, जानें इसे करने का तरीका
कैसे बनाएं कॉफी और चुकंदर का फेसपैक
- चेहरे के लिए इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में आधे चुकंदर का जूस निकालें।
- इस जूस में 2 चम्मच कॉफी डालकर मिक्स करें।
- चुकंदर और कॉफी के मिश्रण में 1 चम्मच बेसन डालकर पेस्ट बनाएं।
- अगर आपको ये पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डाल सकते हैं।
- अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए रखा रहने दें।
- चुकंदर और कॉफी के फेस पैक को चेहरा क्लीन करने के बाद लगाएं।
- जब फेस पैक अच्छी तरह से सूख जाए तो गुनगुने पानी के साथ धो लें।
- चुकंदर और कॉफी से बनें फेस पैक को चेहरे के क्लीन करने के बाद किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
कॉफी-चुकंदर फेस पैक के फायदे
एक्ने और पिंपल्स से मिलती है राहत
कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जो रोमछिद्र साफ करने में मदद करता है। वहीं, चुकंदर विटामिन सी का बेस्ट सोर्स है। जब कॉफी और चुकंदर को एक साथ चेहरे पर लगाया जाता है, तो ये स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है। इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः नैचुरल परफ्यूम की तरह यूज कर सकते हैं ये 4 एसेंशियल ऑयल
टॉप स्टोरीज़
चेहरे की रंगत में करता है सुधार
कॉफी का कैफीन और चुकंदर के रस में पाया जाने वाला गुलाबीपन स्किन की रंगत में सुधार लाता है। चुकंदर के तत्व चेहरे को अंदर से पोषण देकर क्लीन करने में मदद करते हैं।
एजिंग के लक्षणों को रखे दूर
चुकंदर में सोडियम, पोटेशियम , फाइबर, नैचुरल शुगर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। वहीं, कॉफी फोलेट, मैंगनीज, पोटेशियम का अच्छा सोर्स है। इन दोनों के मिश्रण को जब चेहरे पर लगाया जाता है, तो ये झुर्रियों को कंट्रोल करने में मदद करती है।