Tamannaah Bhatia Diy Face Mask For Glowing Skin: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों को अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर करते रहते हैं। ताकि फैंस को उनकी पर्दे की पीछे की लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी मिलती रहे। सेलेब्स अपने कुकिंग हैक्स, जिम वर्कआउट, योगा सेशन और स्किन केयर रूटीन से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी फ्लोलेस स्किन का राज फैंस के साथ शेयर किया है। तमन्ना ने बताया है कि उनकी बेदाग, खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का राज कोई फेशियल ट्रीटमेंट या क्रीम नहीं, बल्कि एक घरेलू नुस्खा है। अपने वीडियो में तमन्ना चंदन और कॉफी पाउडर से बना होममेड फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल करती हुईं नजर आ रही हैं। अगर आप भी तमन्ना भाटिया जैसी खूबसूरत त्वचा पाना चाहती हैं तो इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस मास्क की रेसिपी और फायदों के बारे में।
घर पर बनाएं कैसे बनाएं यह DIY फेस मास्क- How To Make Diy Face Mask At Home
एक्ट्रेस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस फेस्क को आप घर पर ही बिल्कुल आसान तरीके से बनाकर ट्राई कर सकते हैं।
सामग्री
- कॉफी - 1 चम्मच
- चंदन पाउडर - 1 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
बनाने की विधि
- कॉफी मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में 1 चम्मच कॉफी डालिए।
- कॉफी वाले बाउल में ही चंदन का पाउडर और शहद डालकर सही तरीके से मिक्स करें।
- सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अगर आपको पेस्ट थोड़ा गाढ़ा लगता है तो इसमें कच्चा दूध मिलाएं।
- इस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करके लगाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- मास्क के सूखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर, तौलिए से पोंछ। बाद में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
देखें वीडियो...
View this post on Instagram
त्वचा पर चंदन और कॉफी के फेस मास्क लगाने के फायदे- Benefit of Chandan and Coffee Diy Face Mask
चंदन और कॉफी का फेस मास्क चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। यह फेस मास्क त्वचा को अंदर से निखारने में भी मददगार साबित होता है। आइए आगे जानते हैं इस फेस मास्क के फायदों के बारे में।
1. रंगत निखारने में मददगार
चंदन और कॉफी का फेस मास्क लगाने से त्वचा की रंगत निखारने में मदद मिलती है। चंदन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को गहराई से साफ करके डार्क स्पॉट्स को घटाते हैं। यह स्किन की रंगत को अंदर से निखारने में मददगार है।
इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
2. टैनिंग को करता है दूर
धूप, धूल और प्रदूषण के कारण होने वाली टैनिंग को हटाने में भी चंदन और कॉफी का मास्क बहुत फायदेमंद होता है। कॉफी में मौजूद पोषक तत्व स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे टैनिंग की समस्या से राहत मिलती है।
3. दाग-धब्बों से दिलाता है छुटकारा
यह फेस मास्क डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा की ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है। जिससे त्वचा में मौजूद दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती है।
4. त्वचा की सूजन होती है कम
कॉफी आपके स्किन को एक्सफोलिएट करती है, जबकि चंदन त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाता है। बारिश के मौसम में जिन लोगों की त्वचा में सूजन आ जाती है। उनके लिए यह फेस मास्क बहुत फायदेमंद है।
यूं तो चंदन और कॉफी का फेस मास्क त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, वह इस मास्क का इस्तेमाल करने से पैच टेस्ट जरूर लें।
Main Image Credit: Instagram