पिता बनने पर मस्तिष्‍क में होते हैं कई बदलाव

पिता बनने के बाद आपके मस्तिष्‍क में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। एक वैज्ञानिक शोध में यह बात सामने आयी है। इससे यह पता लगाने में आसानी होगी कि पिता बनने के बाद व्‍यक्ति अपने उत्‍तरदायित्‍वों का निर्वहन कैसे करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिता बनने पर मस्तिष्‍क में होते हैं कई बदलाव

brain changes after fatherhood in hindiपिता बनते ही व्‍यक्ति के मस्तिष्‍क में कई बदलाव होने लगते हैं। एक ताजा वैज्ञानिक शोध में इस बात की पुष्टि होती है कि पिता बनने के बाद मस्तिष्‍क के कई हिस्‍सों में ग्रे मैटर की मात्रा बढ़ जाती है। वैज्ञानिकों को उम्‍मीद है कि इस शोध से उन्‍हें यह  जानने में मदद मिलेगी कि पिता बनने के बाद पैदा होने वाले हालात के हिसाब से कोई व्‍यक्ति खुद को कैसे ढालता है।


शोधकर्ता फिलयंग किम के नेतृत्‍व में डेनवर और येल यूनिवर्सिटी की एक टीम ने हाल ही में पिता बने 16 लोगों के दिमाग की दो बार स्‍कैनिंग की।



शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब पिता बनने के बाद इनसान के दिमाग की संरचना में बदलाव पर शोध किया गया है। पहली स्‍कैनिंग बच्‍चों के जन्‍म के बाद दूसरे से चौथे हफ्ते के बीच की गयी और दूसरी बार 12वें से 16वें सप्‍ताह के बीच।



वायर्ड के अनुसार शोधकर्ताओं ने पहली स्‍कैनिंग की तुलना दूसरी स्‍कैनिंग से करते हुए पाया कि इन लोगों के मस्‍तिष्‍क के कई हिस्‍सों में ग्रे मैटर की मात्रा बढ़ गई है। नये शोध में इस बात का भी पता चला है कि तपा बनने के तुरंत बाद इनसान मस्तिष्‍क के कुछ हिस्‍से सिकुड़ जाते हैं। अभी यह स्‍टडी कम लोगों पर की गयी है। इस स्‍टडी को आगे बढ़ाकर शोधकर्ता और भी कई बातों का पता लगाना चाहिये।



अगर यह शोध कामयाब हुआ तो किसी शख्‍स का दिमाग स्‍कैन कर यह पता लगाया जा सकता है कि वह पिकता की भूमिका कितनी संजीदगी से निभा सकता है।

 

Image Source- getty images

Read Next

केरल में पैदा होने वाली बच्चे जियेंगे ज्‍यादा

Disclaimer

TAGS