क्या आपका बच्चा स्तनपान करने के बाद कर देता है उल्टी ? जानें क्या है इसकी वजह और बचाव के उपाय

अगर आपका बच्चा भी दूध पीकर उल्टी कर देता है, तो ये कई बार किसी स्वास्थ्य समस्या का भी इशारा हो सकता है, जानें जरूरी बातें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपका बच्चा स्तनपान करने के बाद कर देता है उल्टी ? जानें क्या है इसकी वजह और बचाव के उपाय

छोटे बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि छोटे बच्चे बहुत नाजुक होते हैं। जब मां बच्चे को स्तनपान कराती है, तो कभी-कभी बच्चा दूध पीने के बाद उल्टी कर देता है। लोगों को ये बात सामान्य सी लगती है, लेकिन कुछ लोग इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं और लेना भी चाहिए क्योंकि बच्चे का दूध पीकर उल्टी करना उसके खराब स्वास्थ्य का इशारा भी हो सकता है, जिसे सभी माता-पिता को समझना जरूरी है। छोटे बच्चों के पेट में अक्सर गैस की परेशानी हो जाती है जिसकी वजह से वह चिड़चिड़ा रहता है और कभी-कभी दूध पीने के बाद उल्टी भी कर देता है। लेकिन अगर हर बार शिशु दूध पीने के बाद उल्टी कर रहा है तो इसके पीछे का कारण जानकर जल्द इलाज जरूर करवाएं। 

 insidebabyhealth

जानें बच्चे को दूध पीने के बाद उल्टी होने का क्या कारण हो सकता है

 इसे भी पढ़ें : क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता है

  • छोटे बच्चे अक्सर दूध पीने के बाद दूध निकाल देते है ऐसे समय मे घबराने की जरूरत नहीं होती ये सामान्य बात होती है। 
  • कभी-कभी जरूरत से ज्यादा दूध पीने की वजह से बच्चा उल्टी कर देता है। 
  • दूध पीते समय बच्चे के मुंह से होकर दूध फूड पाइप में जाकर इकठ्ठा हो जाता है, जिसकी वजह से बच्चा उल्टी कर सकता है। 
  • बच्चे का दूध पीकर उल्टी करना जेनेटिक परेशानी भी हो सकती है। अगर माता या पिता दोनों में से किसी को मोशन सिकनेस की समस्या है तो उसका असर बच्ते में देखने को मिलता है। बता दें कि मोशन सिकनेस कोई बीमारी नहीं होती।
  • हर बच्चे को दूध पीना पसंद हो जरूरी नहीं। कू बार इसलिए भी बच्चे दूध पीने के तुरंत बाद उल्टी कर सकते हैं।
  • पेट में किसी प्रकार की समस्या होने से बच्चा उल्टी कर देता है, ऐसे में बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

बच्चों को दूध पीने के बाद उल्टी न हो उसके लिए अपनाएं ये तरीके

  • जब भी आप शिशु को दूध पिलाते हैं तो उसके तुरंत बाद शिशु को न सुलाएं।
  • बच्चे का दूध पीने का समय फिक्स करें। रोज अलग-अलग समय में दूध न पिलाएं, इससे बच्चे को दिक्कत हो सकती है।
  • बच्चे को ज्यादा देर तक स्तनपान न कराएं क्योंकि बच्चे को अपने पेट भरने का अंदाजा नहीं होता।
  • स्तनपान कराने वाली मां को हमेशा अपने खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि मां जो खाती है वही बच्चे को दूध के माध्यम से मिलता है। 

 इसे भी पढ़ें : मां से दूर होने पर शिशु रोए तो ये हैं सेपरेशन एंग्जाइटी के लक्षण, जानें कारण और उपचार

अगर किसी का शिशु बार-बार दूध पीने के बाद उल्टी करता है तो ऐसे में कभी घर बैठकर इंतजार नहीं करना चाहिए। तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 6 महीने से छोटे बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ नहीं देना चाहिए, इससे बच्चे की तबीयत खराब हो सकती है। छोटे बच्चों को मौसम बदलने के साथ अक्सर ऐसे परेशानी हो सकती है, तो ऐसे में बच्चों का ख्याल रखना जरूरी होता है। बार-बार बच्चे का उल्टी करने का कारण शिशु के पेट में कीड़े होना भी हो सकता है। 

Read More Article On New Born Care In Hindi 

Read Next

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता है

Disclaimer