Doctor Verified

सर्दियों में बढ़ जाता है कफ दोष, संतुलित करने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

नवंबर के साथ ही सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, इन दिनों कई लोगों में कफ दोष की समस्या बढ़ जाती हैं। यहां जानिए, कफ दोष संतुलित करने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बढ़ जाता है कफ दोष, संतुलित करने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

सर्दियों के मौसम में कफ दोष की समस्या बढ़ जाती है। आयुर्वेद के अनुसार, सर्दियों में ठंड के कारण शरीर में कफ दोष का प्रभाव बढ़ता है, जिससे शरीर में जकड़न, भारीपन, सर्दी-खांसी और बलगम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कफ दोष का असंतुलन नाक और गले में बलगम बढ़ाने के साथ-साथ पाचन तंत्र को भी प्रभावित करता है, जिससे पाचन कमजोर हो जाता है और व्यक्ति को आलस्य का अनुभव होता है। ऐसे में सर्दियों में सेहतमंद करने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए कफ दोष संतुलन बनाए रखना जरूरी है, ताकि बलगम की समस्या कम हो और सांस लेने में आसानी रहे। इस लेख में आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा, कफ दोष को संतुलित रखने के लिए आसान और प्रभावी आयुर्वेदिक टिप्स बता रहे हैं, जो न केवल शरीर को गर्म रखेंगे बल्कि मौसमी बीमारियों से भी बचाएंगे।

सर्दियों में कफ दोष संतुलन के आयुर्वेदिक उपाय | Ayurvedic Tips to Balance Kapha Dosha in Winter

1. गर्म तासीर वाले फूड्स और मसालों का सेवन

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना फायदेमंद होता है। कफ दोष को संतुलित करने के लिए अपने आहार में सीमित मात्रा में अदरक, हल्दी, काली मिर्च और दालचीनी जैसे मसालों को शामिल करें। इनसे शरीर में गर्मी आती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। गर्म तासीर वाले फूड्स जैसे मूंगफली, तिल और शकरकंद को भी डाइट में शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनसे एनर्जी मिलती है और शरीर को ठंड से भी बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें: शरीर में सभी दोषों को संतुलित रखता है केसर का पानी, सेहत के लिए होता है फायदेमंद

2. ध्यान और योग का अभ्यास

आयुर्वेद में मन और शरीर दोनों के संतुलन को जरूरी माना गया है। ध्यान और योग का नियमित अभ्यास कफ दोष को संतुलित करने में सहायक होता है। प्राणायाम, कपालभाति और सूर्य नमस्कार जैसे योगासन सर्दियों में बहुत फायदेमंद होते हैं। इनसे शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है और रक्त संचार यानी ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही, ध्यान का अभ्यास तनाव को कम करने और मन को शांति प्रदान करने में भी सहायक होता है।

yoga

3. नियमित अभ्यंग करें

सर्दियों में कफ दोष संतुलन के लिए अभ्यंग यानी शरीर की मालिश बेहद लाभकारी होती है। गर्म तासीर वाले तेलों, जैसे तिल के तेल और सरसों के तेल से मालिश करने से शरीर में गर्मी आती है और रक्त संचार में सुधार होता है। अभ्यंग से शरीर की त्वचा मुलायम होती है और थकान दूर होती है। सप्ताह में कम से कम 2-3 बार इस आयुर्वेदिक प्रक्रिया को अपनाने से सर्दियों में कफ दोष संतुलन में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: पित्त प्रकृति के लोग मन को शांत रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, कम होगा गुस्सा और दूर होंगी कई समस्याएं

4. सही समय पर नींद लें और दिन में सोने से बचें

आयुर्वेद के अनुसार, सर्दियों में सही समय पर नींद लेनी चाहिए। रात में अच्छी नींद लेने से शरीर को आराम मिलता है और कफ दोष को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दिन में सोने से कफ दोष बढ़ सकता है, जिससे शरीर में आलस्य, जकड़न और भारीपन महसूस होता है। इसलिए, सर्दियों में दिन के समय में सोने से बचें और एक नियमित नींद का शेड्यूल बनाएं ताकि शरीर का प्राकृतिक संतुलन बना रहे।

5. नस्य क्रिया का अभ्यास करें

नस्य क्रिया कफ दोष संतुलन के लिए एक जरूरी आयुर्वेदिक उपाय है। नस्य का नियमित अभ्यास नाक के मार्ग को साफ रखता है और बलगम को कम करता है। इससे सांस लेने में आसानी होती है और कफ दोष को कंट्रोल किया जा सकता है। नस्य का प्रयोग विशेष रूप से सुबह के समय करना चाहिए, ताकि इसका ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

निष्कर्ष

आयुर्वेदिक तरीके जैसे गर्म मसालों और फूड्स का सेवन, अभ्यंग, ध्यान, योग और नियमित नस्य का अभ्यास करने से कफ दोष को संतुलित रखा जा सकता है। इन उपायों को अपनाकर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। सर्दियों में इन आयुर्वेदिक उपायों को अपनाएं और सेहतमंद रहें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

रोजाना इस्तेमाल करें ये 3 तरह के एसेंशियल ऑयल, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer