
Ayurvedic Remedies To Remove Sun Tan: सन टैनिंग एक आम समस्या है। लगतार धूर में रहने की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है और कई बार जगह-जगह त्वचा की रंगत असमान भी हो जाती है। धूप में रहने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इससे सन टैन भी होता है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में सन टैन को कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपायों की मदद भी ली जा सकती हैं। ये आयुर्वेदिक उपाय करने से त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा और सन टैनिंग भी आसानी से हट जाएगी। आयुर्वेदिक उपाय घर पर आसानी से किए जा सकते हैं। ये उपाय करना काफी सस्ता भी होता है। आइए जानते हैं सन टैन हटाने के लिए आयुर्वेदिक उपायों के बारे में।
नारियल का दूध
नारियल के दूध की मदद से सन टैनिंग को आसानी से हटाया जा सकता है। ये नैचुरल होने के साथ इसको स्किन पर लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। नारियल के दूध में कॉटन पैड को डुबोए। अब इस पैड की मदद से इसे चेहरे पर लगएं। 10 से 15 मिनट के लिए नारियल दूध को लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। नारियल के दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड और विटामिन सी टैनिंग हटाने के साथ स्किन को पोषण भी करेगा।
खीरे का जूस
खीरे के जूस से भी सन टैनिंग को हटाया जा सकता है। खीरे का जूस नैचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन को पोषण देकर टैनिंग हटाने में मदद करेगा। खीरे के जूस को लगाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें। उसके बाद इसे कॉटन की सहायता से चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की कई परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा की पत्ती को तोड़ लें और इसे डायरेक्ट चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़ें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। ध्यान रखें अगर आपको एलोवेरा सूट नही करता, तो इसके इस्तेमाल से बचें।
इसे भी पढ़ें- मजबूत और सफेद दांत चाहिए तो रोज सही तरीके से करें मुंह की सफाई
नींबू का रस और शहद
नींबू का रस और शहद स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नींबू के रस में 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये डैड स्किन को हटाने के साथ टैनिंग को आसानी से हटाएगा।
पपीता और शहद
पपीता और शहद की मदद से भी सन टैनिंग को आसनी से हटाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच पपीते का पल्प लें। उसमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से टैनिंग हटाने से टैनिंग हटने के साथ स्किन ग्लोइंग भी बनेगी।
सन टैन हटाने के लिए इन आयुर्वेदिक उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें इनको इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik