Ayurvedic Remedies To Care For Kite String Injuries: तीज के मौके पर अधिकतल लोग पतंग उड़ाते है। घर के बच्चों के साथ बड़े भी पतंग बहुत शौक से उड़ाते है। लेकिन कई बार पतंग उड़ाने के चक्कर में इसके मांझे से हाथ कट जाता है। पतंग के मांझे से हाथ कट जाने पर दर्द के साथ खून भी निकलता है। इसलिए इसका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए। सही समय पर इलाज करने से घाव होने से बच जाएगा और इंफेक्शन भी नहीं होगा। ऐसे में पतंग के मांझे से हाथ कटने पर इन आयुर्वेदिक उपायों को किया जा सकता हैं। इन उपायों को करने से दर्द से भी राहत मिलेगी। यह उपाय घर पर आसानी से किए जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर ज्यादा हाथ कटा है, तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। पतंग उड़ाते समय सावधानी रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि ऐसा मांझे का इस्तेमाल करें, जो ज्यादा पैना न हो। वहीं अगर पतंग के मांझे से हाथ कट भी जाएं, तो इन आयुर्वेदिक उपाय को करें। इन उपायों के बारे में जानने के लिए हमने बात की सुधा क्लीनिक के आयुर्वेदिक डॉक्टर अलका शर्मा से।
एलोवेरा जेल
आयुर्वेद में एलोवेरा का बहुत महत्व होता है। पतंग के मांझे से हाथ कट जाने पर एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हाथ को एंटीसेप्टिक लिक्विड से धोने के बाद एलोवेरा जेल उस पर लगा लें। एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव को भरने में मदद करेंगे और ब्लीडिंग को भी रोकेंगे।
हल्दी
हल्दी की मदद से भी पतंग के मांझे से हाथ कट जाने पर राहत मिल सकती है। हल्दी का वर्षों से हर किचन में इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हल्दी को सरसों के तेल में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इसे घाव पर लगा लें। ऐसे करने से घाव भरेगा और दर्द भी कम होगा।
शहद
शहद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो घाव को ठीक कर देते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए हाथ को एंटीसेप्टिक लिक्विड से धोएं। उसके बाद इस पर शहद और एक साफ कॉटन का कपड़ा हल्का सा बांध लें। दर्द से राहत मिलेगी और घाव भी जल्दी भरेगा।
इसे भी पढ़ें- नहाने के दौरान अपनाएं आयुर्वेद में बताए गए ये 5 नियम, दिनभर रहेंगे एक्टिव और एनर्जेटिक
नारियल तेल
नारियल तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है, जो घाव को भरने के साथ दर्द को भी दूर करते हैं। नारियल तेल लगाने से स्किन काली भी नहीं पड़ेगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल को मांझे से हुए घाव पर लगा लें। नियमित ऐसा करने से घाव जल्दी भरेगा।
प्याज का रस
प्याज का रस में एंटी-माइकब्रोबियल कंपाउंड मौजूद होते है, जो इंफेक्शन के खतरे को कम करने के साथ घाव को भी जल्दी भरते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। फिर इस रस को ऊंगली पर लगा लें। इस रस की मदद से घाव जल्दी ठीक होगा।
पतंग के मांझे से हाथ कटने पर इन आयुर्वेदिक उपायों को करें। लेकिन ध्यान रखें अगर आराम न मिलें, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
All Image Credit- Freepik