
कब्ज और गैस की शिकायत होने पर मरीज का पेट अच्छे से साफ नहीं हो पाता है। साथ ही शौच के दौरान काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेट अच्छे से साफ न होने की वजह से पूरा दिन खराब हो जाता है। मल त्यागने पर ज्यादा जोर लगाने से बवासीर की शिकायत हो सकती है। कब्ज और गैस की परेशानी एक साथ होने से लोगों के सामने शर्मिंदगी भी उठानी पड़ सकती है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आपको आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लेना चाहिए। आयुर्वेदिक इलाज से आप पेट में गैस और कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैँ। आज हम इस लेख में गैस और कब्ज की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
गैस और कब्ज की आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Herbs for Constipation in Hindi)
1. मुनक्के का करें सेवन
आयुर्वेद में मुनक्के का खास महत्व होता है। मुनक्के के सेवन से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। अगर आपको गैस और कब्ज की शिकायत है, तो मुनक्के का सेवन करेँ। मुनक्का का सेवन करने के लिए लगभग 8-10 ग्राम मुनक्का लें। इस रातभर पानी में भिगाकर छोड़ दें। सुबह इसके बीजों को निकालकर इसे गुनगुने दूध के साथ खाएं। इससे गैस और कब्ज की शिकायत दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - घर में बना कर रखें ये 5 आयुर्वेदिक टॉनिक, कब्ज हो या बदहमजी सब में मिलेगा जल्द आराम
2. अरंडी का तेल (Castor oil for Constipation in Hindi)
गैस और कब्ज की परेशानी से राहत पाने के लिए आप सोते समय अरंडी के तेल का सेवन करें। इससे आपको काफी फायदा होगा। इसके लिए 1 गिलास गर्म दूध लें। इसमें करीब 1 से 2 चम्मच अरंडी का तेल डालें। इससे आपकी परेशानी दूर होगी।
3. बेल है फायदेमंद (Bael Treat Constipation)
बेल की पत्तियां और बेल दोनों ही गैस और कब्ज की परेशानी से आराम दिला सकता है। इसका सेवन करने के लिए 1 कप बेल का गुदा लें। इसमें 1 चम्मच गुड़ डालकर इसे अच्छे फेंटे। शाम में खाने से पहले इसका सेवन करें। इससे कब्ज और गैस की परेशानी दूर होगी। 
4. जीरा और अजवायन गैस और कब्ज का इलाज (Jeera and Ajwain Gas and Constipation)
गैस और कब्ज की परेशानी होने पर जीरा और अजवाइन का सेवन करें। इसके लिए जीरा और अजवाइन को धीमी आंच कर कुछ मिनटों के लिए भूनें। इसके बाद बराबर मात्रा में काला नमक मिक्स कर लें। अब इसे एक जार में बंद करके रख लें। रोजाना 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से बदहजमी और गैस की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
5. त्रिफला चूर्ण है कब्ज और गैस की दवा (Triphala Benefits in Gas Constipation)
गैस, कब्ज और बदहजमी से राहत दिलाने में त्रिफला चूर्ण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए रात में सोने से पहले गर्म पानी के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें। इससे पुरानी से पुरानी कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
6. मुलेठी से मिलेगा लाभ (Mulethi for Constipation and Gas Disease)
गैस और कब्ज से राहत पाने के लिए मुलेठी का सेवन किया जा सकता है। इसका सेवन करने के लिए 1 चम्मच मुलेठी का चूर्ण लेँ। अब इसमें 1 चम्मच गुड़ मिलाकर इसका सेवन करें। इससे कब्ज से काफी हद तक आराम मिलेगा।
7. सौंफ से करें अपनी परेशानी दूर
गैस और कब्ज से जूझ रहे लोगों के लिए सौंफ काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए रात में सोने से पहले 1 चम्मच भुनी हुई सौंफ लें। इस सौंफ के साथ 1 गिलास गर्म पानी का सेवन करेँ। इससे आपको काफी आराम महसूस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - कब्ज से छुटकारा पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें मुलेठी का सेवन
8. अलसी है कब्ज और गैस की दवा
कब्ज और गैस से राहत पाने के लिए अलसी का बीज आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसका रात में सोने से पहले 1 चम्मच सेवन करें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
गैस और कब्ज की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन उपायों का सहारा ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ रही है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version