अब दिल की बीमारी या अस्थमा का पता लगाने के लिए आपको मात्र 350 मीटर की चहलकदमी करनी होगी। हाल ही में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 'सर सुन्दर लाल चिकित्सालय" के वक्ष रोग विभाग के डॉक्टरों ने दमा और दिल से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए यह नायाब तरीका ढूंढ़ लिया है। अच्छी बात तो यह है कि यह बेहद सस्ता और आसान है।
इस खोज को चिकित्सकों ने छह मिनट वॉक टेस्ट का नाम दिया है। न्यू इंग्लैण्ड जरनल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक शोध के आधार पर इसे सफलतापूर्वक आजमाया गया है।
वक्ष रोग विभाग के प्रोफेसर और जानेमाने चेस्ट विशेषज्ञ डा. एस.के. अग्रवाल के अनुसार इस प्रक्रिया में मरीज को चिकित्सक की देखरेख में 350 मीटर की दूरी तक टहलना होता है। टहलने की क्षमता से चिकित्सक यह आकलन करते हैं कि आपको फेफड़े या दिल की बीमारी है या नहीं।
Read More Health News In Hindi