
अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट (ACT) ने पिछले शनिवार को गुरुग्राम में SBI फाउंडेशन के सहयोग से आई हेल्थ पहल के तहत SBIF जीवनम आई केयर प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आंखों की सही देखभाल की ओर ध्यान देना है। इस पहल के तहत, ACT नूंह और गुरुग्राम में 875 जरूरतमंद मरीजों की उच्च गुणवत्ता वाली मोतियाबिंद सर्जरी की जाएगी। इस अभियान के तहत इस साल 60 सामुदायिक स्क्रीनिंग कैंप के जरिए लगभग 6000 लोगों को मुफ्त आंखों की जांच का फायदा मिलेगा। इस अभियान को बेहतर बनाने के लिए एक मोबाइल आई केयर वैन को हरी झंडी दिखाई गई, जिससे दूरदराज क्षेत्रों तक लोगों की पहुंच संभव हो पाए और समय पर उनका निदान, इलाज और फॉलो-अप की सुविधा मिल पाए।
इस पेज पर:-
जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त आंखों का इलाज
फ्री आई स्क्रीनिंग और मुफ्त आंखों के इलाज के इस पहल के हिस्से के रूप में SBI फाउंडेशन ACT के तहत अरुणोदय डेजर्ट आई अस्पताल में डायग्नोसिस और उपचार उपकरण स्थापित करके आंखों की सही देखभाल के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। सर्जरी के अलावा मरीजों को दवाएं, जरूरत पड़ने पर चश्मा और सर्जरी के बाद कंसल्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं, मरीजों की सही रिकवरी और सही रिजल्ट को सुनिश्चित करने के लिए हफ्ते या महीने में फॉलो-अप किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हर रात आंखों के नीचे घी लगाने से क्या होता है? जान लेंगे तो आप भी करेंगे ट्राई

गरीबों को मिलेगी मदद
SBI फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और CEO, संजय प्रकाश ने कहा, “इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी समुदायों तक पहुंच बनाना है, खासकर उन लोगों तक जो हाशिए पर हैं और आंखों की देखभाल के लिए खर्च नहीं उठा सकते हैं। लॉन्च की गई मोबाइल आई केयर वैन जैसी पहलों के माध्यम से, मरीजों को समय पर इलाज मिलने में मदद मिल सकती है। अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ हमारी साझेदारी ने पहले भी मजबूत परिणाम दिखाए हैं और पिछले साल हम मूल रूप से तय लक्ष्य मरीजों से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में सक्षम थे।"
SBI फाउंडेशन की निदेशक, स्वाति गुप्ता का कहना है, “SBI फाउंडेशन द्वारा दिए गए चिकित्सा उपकरण यह सुनिश्चित करेंगे कि आंखों की देखभाल सभी के लिए सुलभ हो और यह मरीज की भुगतान क्षमता पर निर्भर न हो।”
इसे भी पढ़ें: आंखों के चारों ओर काले घेरे से हैं परेशान? जानें मसूर दाल से डार्क सर्कल कैसे हटाएं
अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. अरुण सेठी ने कहा, “SBI फाउंडेशन आई केयर प्रोजेक्ट की मदद से कमजोर समुदायों में आंखों की रोशनी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है।
-1767003150849.jpg)
आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं की सदस्यों को आई स्क्रीनिंग कैंप तक लोगों की पहुंच बनाने और उनकी भागीदारी को देखते हुए सम्मानित किया गया। बता दें कि जमीनी स्तर पर आंखों से जुड़ी समस्याओं की पहचान करने और समुदाय तक सेवाएं पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है।
निष्कर्ष
SBI आई केयर प्रोजेक्ट 2026 गुरुग्राम और नूंह में आई हेल्थ में एक अहम कदम है, जो हजारों लोगों की आंखों की रोशनी बचाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 29, 2025 15:44 IST
Published By : Katyayani Tiwari
