अरहर के पत्ते के क्या फायदे होते हैं? अरहर दाल के पौधे में जो पत्ते होते हैं उनके इस्तेमाल से सिर दर्द, गले का इंफेक्शन, घाव, बुखार आदि समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आप अरहर दाल के पत्तों को पानी में भिगोकर उस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, पत्तों का लेप बना सकते हैं या काढ़ा बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। अरहर के पत्तों के सेवन से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता पर अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन या इस्तेमाल करें। इस लेख में हम अरहर दाल के पत्ते के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के तरीके पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
(image source:themahanandi)
1. सिर दर्द दूर करने में लाभदायक है अरहर का पत्ता (Arhar leaves helps to cure headache)
अरहर के पत्तों में खुशबू होती है, अगर आप उसके पत्तों को सूंघे तो तो सिर का दर्द दूर हो जाता है, आप अरहर के पत्तों को पीसकर उसका लेप बनाकर भी सिर पर लगाएंगे तो सिर का दर्द दूर हो जाएगा। अरहर के पत्तों को आप मसल्स पेन होने पर भी लगाकर रख सकते हैं। मसल्स पेन का इलाज करने के लिए अरहर का पत्ता लाभदायक है।
इसे भी पढ़ें- दांत का दर्द, पीरियड्स की अनियमितता जैसी इन 6 बीमारियों में फायदेमंद है नकछिकनी, जानें प्रयोग का तरीका
टॉप स्टोरीज़
2. गले में इंफेक्शन दूर करता है अरहर का पत्ता (Arhar leaves helps to cure throat infection)
मौसम बदलने के साथ गले में इंफेक्शन एक आम समस्या हो जाती है। गले के इंफेक्शन को दूर करने के लिए आप अरहर के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अरहर के पत्तों को भिगोकर रख दें, अगले दिन उस पानी को छानकर सेवन करने से गले का इंफेक्शन दूर होता है। इसके अलावा आप दो से दिन बार इस पानी से गरारे भी कर सकते हैं। गरारे करने के फायदे गले को मिलेंगे और गले में इंफेक्शन के कारण दर्द और सूजन की समस्या दूर हो जाएगी।
3. घाव को जल्दी भरना हो तो इस्तेमाल करें अरहर का पत्ता (Arhar leaves helps to cure wound)
(image source:usf.edu)
अगर आपके शरीर में घाव हो गया है तो आप अरहर के पत्तों का इस्तेमाल करें। अरहर के पत्तों को पीस लें और जो मिश्रण तैयार होगा उसमें नारियल के तेल की दो-तीन बूंदें मिलाकर घाव पर लगाएं, इससे घाव जल्दी भर जाएगा। अगर आपकी चोट गहरी है तो देसी इलाज की जगह आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
4. खुजली की समस्या में फायदेमंद है अरहर का पत्ता (Arhar leaves helps to cure itching)
खुजली की समस्या होने पर आप अरहर के पत्तों को जलाकर उसकी राख को हल्दी और दही के साथ मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगा लें, इससे खुजली की परेशानी दूर हो जाएगी। खुजली दूर करने के लिए आप नहाने के पानी में अरहर के पत्तों को डालकर उस पानी से नहा लें तो खुजली की समस्या दूर हो जाएगी। अगर आप अरहर के पत्तों को चबाएंगे तो मुंह से बदबू आने की समस्या नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- नींबू के पत्तों से भी सेहत को होते हैं ढेर सारे फायदे, जानें इसके 7 स्वास्थ्य लाभ और प्रयोग का तरीका
5. बुखार होने पर इस्तेमाल करें अरहर के पत्ते (Arhar leaves helps to cure fever)
इस मौसम में बुखार की समस्या आम हो जाती है। बुखार होने पर आप अरहर के पत्तों को साफ करके उसे पीस लें और मिश्रण को गुनगुने पानी में मिलाएं और अदरक, तुलसी डालकर काढ़ा बना लें, शहद डालकर उसे पिएं इससे बुखार ठीक हो जाएगा। कब्ज होने पर भी आप ये काढ़ा पी सकते हैं, अरहर के पत्ते पेट की समस्या दूर करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
अरहर के पत्तों का इस्तेमाल आप विकल्प के तौर पर कर सकते हैं पर अगर आपको कई दिनों से बीमारी का अहसास हो रहा है तो बेहतर है कि आप डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवाएं।
(main image source:pickmeyard)
Read more on Ayurveda in Hindi