
अगर आपकी आंखें भी छोटी या मीडियम साइज की हैं और आप चाहते हैं कि वह बड़ी दिखें, तो उसके लिए आपको अपने मेकअप के स्टाइल पर ध्यान देना होगा।
अगर आप भी मेकअप लवर हैं, तो आपने ब्लैक से लेकर ब्लू और व्हाइट आईलाइनर के बारे में जरूर सुना होगा। मेकअप आर्टिस्ट या सेलेब्स एक डिफरेंट लुक और फुलर आईज के लिए कई बार व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आप भी कुछ नया लुक पाने के साथ चाहते हैं कि आपकी आंखें सुदर और बड़ी दिखें, तो आप यहां दिए गये 4 तरीको से व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लैक और व्हाइट का मिक्चर
अगर आपको लगता है कि केवल सफेद आईलाइनर लगाना आपको लिए थोड़ा स्टार्क दिख सकता है, तो आप कोशिश कर सकते हैं कि ब्लैक और व्हाइट का मिक्चर ट्राई करें। इसका मतलब ये नहीं है कि आप काले और सफेद आईलाइनर को मिला दें। इसके लिए आप अपने सामान्य रोज इस्तेमाल होने वाले ब्लैक आईलाइनर की एक पतली आई लाइन लगाएं और फिर उसके बाहरी तरफ से एक सफेद आईलाईनर को लगाएं। यह काफी अच्छा लुक देगा, मॉडल्स से लेकर सेलेब्स इस सुपर आईलाइनर स्टाइल को फॉलो करते हैं।
वाटरलाइन को हाइलाइट करें
सबसे आसान तरीकों में से एक है कि आप आपके वॉटरलाइन पर एक सफेद आईलाइनर से स्वाइप करें। यह आसान तरीका आपकी आंखों को बड़ा दिखाने का अच्छा तरीका है। आप इसे किसी पार्टी नाइट या डेट नाइट पर भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पलकों और आईब्रो को लंबा घना बनाने के लिए बेस्ट है ये होममेड लैशेज सीरम
व्हाइट आईलिड्स
यदि आप अपने मेकअप के साथ कुछ एक्पेरिमेंट्स करना पसंद करते हैं, तो आप इस तरह व्हाइट आईलिड्स को ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी आईलिड्स को व्हाइट आईशैडो लगा लें और व्हाइट आईलाइनर से किनारे से विंग्स की तरह शेप दें। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आप इस लुक को पार्टी या कंफर्ट में ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें: हेयर लुक को बदलने के लिए घर पर ट्राई करें हेयर कलरिंग के ये 5 आसान तरीके
हाइलाइटेड इनर कॉर्नर
हाइलाइटेड इनर कॉर्नर, यह लुक उन लड़कियों के लिए आदर्श है, जो अपनी आंखों पर व्हाइट कलर का आईलाइनर और काजल पसंद करती हैं। आपको इसके लिए बस कुछ व्हाइट द आईशैडो लें और इसे अपनी आंखों के अंदरूनी कोने पर लगाएं और चाहें, तो व्हाइट आईलाइनर से विंग्स शेप दें सकते हैं। जिससे पीपर चमकीले दिखाई दें और आप ब्राइट दिखें।
Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।