चेहरे पर लगाएं बेसन और चंदन का लेप, दूर होगी टैनिंग और मिलेगी बेदाग त्वचा

Apply Gram Flour And Sandalwood Paste To Remove Facial Tanning: बेसन और चंदन का लेप टैनिंग हटाने के साथ स्किन को निखारता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं बेसन और चंदन का लेप, दूर होगी टैनिंग और मिलेगी बेदाग त्वचा


Apply Gram Flour And Sandalwood Paste To Remove Facial Tanning: गर्मी आते ही स्किन पर टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है। चेहरे पर टैनिंग होने से स्किन डार्क होने के साथ चेहरे की रौनक भी गायब सी हो जाती है। कई लोग टैनिंग को हटाने के लिए कई तरह के फेशियल और महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए घर पर ही बेसन और चंदन का लेप लगाया जा सकता है। बेसन स्किन से टैनिंग को हटाने के साथ इसके दाने पोर्स को भी अच्छे से क्लीन करते है। वहीं चंदन स्किन को निखारता है और टैनिंग को साफ करता है। आइए आगे इस आर्टिकल में जानते हैं इस लेप को बनाने का तरीका और लगाने के फायदे।

बेसन और चंदन का लेप बनाने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच- बेसन
  • 1 चम्मच- चंदन
  • 2 चम्मच- दही

बेसन और चंदन का लेप लगाने का तरीका 

बेसन और चंदन का लेप लगाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और इस लेप को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से टैनिंग दूर होने के साथ स्किन में निखार भी आएगा।

बेसन और चंदन का लेप लगाने के फायदे

बेसन

बेसन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलने के साथ टैनिंग खत्म होती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को हाइड्रेट करके पिंपल्स को भी कम करते है। बेसन स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाकर स्किन को रिफ्रेश लुक देता है।

इसे भी पढ़ें- अंकुरित चने खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 बेमिसाल फायदे

चंदन

चंदन स्किन की कई समस्याओं में फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग कम होने के साथ रंगत में सुधार होता है। चंदन का लेप लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बे को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। ये गर्मी में स्किन को ठंडक भी देता है।

दही

गर्मी में त्वचा के लिए दही किसी वरदान से कम नहीं होती है। गर्मी में इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहने के साथ स्किन को ठंडक मिलती है और टैनिंग की समस्या आसानी से दूर होती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेस स्किन को हटाता है। दही स्किन से ऑयल प्रोडक्शन को कम करके स्किन को ऑयल फ्री बनाती है। इसके इस्तेमाल से एक्ने और दाग-धब्बे भी दूर होते है।

बेसन और चंदन का लेप स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

चेहरे पर लगाएं DIY नाइट सीरम, स्किन बनेगी ग्लोइंग और खूबसूरत

Disclaimer