अनुष्‍का शर्मा और उर्वशी रौतेला का जिम में दिखा बोल्‍ड अवतार, लोगों ने कहा 'सुपरवुमेन'

अनुष्का शर्मा और उर्वशी रौतेला का एक जबरदस्‍त जिमिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों वेट लिफ्टिंग करती दिखाई दे रही हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अनुष्‍का शर्मा और उर्वशी रौतेला का जिम में दिखा बोल्‍ड अवतार, लोगों ने कहा 'सुपरवुमेन'


जब जिम में एब्‍स बनाने और भार उठाने की बात आती है, तो बॉलीवुड की हिरोइनें इंडस्‍ट्री के मेल एक्‍टर्स को पीछे छोड़ रही हैं। आजकल एक्‍ट्रेस भी हल्‍के फुल्‍के व्‍यायाम छोड़कर भारी-भरकम एक्‍सरसाइज करने में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा और उर्वशी रौतेला के जिम में कुछ वेट लिफ्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे हम आपके लिए लेकर आए हैं।

अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किया वीडियो

अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के हिस्से के रूप में जिम में खुद का वीडियो साझा किया। अपने वर्कआउट सेशन के लिए, अभिनेत्री ने ग्रे रंग की क्रॉप टॉप पहनी है, जिसे उन्होंने मेंहदी के रंग की पैंट के साथ पहना है। वीडियो में जीरो फिगर वाली इस एक्ट्रेस को 3 बार हैवीवेट उठाते हुए देखा जा सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

Anushka Sharma sets major fitness goal for us by her havey duty weightlifting 💪💪😎 #cineriserofficial #cineriser #Anushkasharma #anushkasharma #anushkasharmahottest #anushkafans #fitnessevent #fitnessgoals #fitnessmotivation #weightlifting @anushkasharma

A post shared by CineRiser (@cineriserofficial) onFeb 9, 2020 at 10:30pm PST

उर्वशी का जिम में बोल्‍ड अवतार

वहीं दूसरी ओर, उर्वशी रौतेला ने अपने जिम वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया है। लिखा "ऊपरी ट्रेपेजियस मसल्स को विकसित करने के लिए करीब 120 केजीएस (264.555 अंक) कंधे सिकुड़ते हैं। यहां एक उदासनीय, नींद, गंदे बालों वाली वीडियो और सभी हैं, मैं बस आपको यह याद दिलाना चाहती हूं की जिस त्वचा में आप जागते हैं वो वही नहीं रहती, लेकिन यह एक सुंदर आत्मा है और वो आप हैं, रविवार आपको मुबारक हो" 

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए ये 3 एक्सरसाइज हैं प्रभावी, जानें बिगनर्स कैसे करें इनकी शुरुआत

वीडियो में, अभिनेत्री को एक काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा में देखा जा सकता है, जो रॉड पर 120 किलोग्राम के साथ कंधे पर उठाते हुए दिखाई दे रही हैं, जिससे ये पता चल रहा है कि उनमें कितनी एनर्जी है। 

 

 

 

View this post on Instagram

120 KGS (264.555 POUNDS) shoulder shrugs to develop upper trapezius muscles. Because my feed has been looking quite "made up" lately with all my postings from my shoots this month, here's a nofilter, sleepy, messy-haired video and all, just to remind you that the skin you wake up in might not be "flawless" but it houses a beautiful soul and that's you! Happy Sunday!! 🤗 #Assheis . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #workout #fitness #motivation #fit #BodyByUrvashi

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) onFeb 9, 2020 at 12:45am PST

लोगों ने कहा 'सुपरवुमेन'

इन दोनों एक्‍ट्रेस के वीडियो पोस्‍ट पर उनके प्रशंसक लट्टू हो गए हैं। हर कोई कमेंट कर रहा है। हॉटनेस, सुपरवुमेन, सेक्‍सी, बोल्‍ड आदि उपमाओं से लोग तारीफ कर रहे हैं।

अनुष्का और उर्वशी के अलावा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर सहित अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपने एक्‍सरसाइज और फिट बॉडी के लिए प्रसिद्ध हैं।

Read More Articles On Exercise & Fitness In Hindi

Read Next

HIIT vs LIIT : हाई-इंटेंसिटी या लो-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग? जानें कौन सा वर्कआउट है आपके लिए बेस्‍ट

Disclaimer