Doctor Verified

एनेस्थीसिया का ओवरडोज हो सकता है जानलेवा, सर्जरी से पहले जरूर जान लें ये बातें

Anesthesia Overdose Side Effects: ऑपरेशन से पहले मरीज के सर्जरी वाले अंग या हिस्से को सुन्न करने के लिए एनेस्थीसिया का डोज दिया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एनेस्थीसिया का ओवरडोज हो सकता है जानलेवा, सर्जरी से पहले जरूर जान लें ये बातें

Anesthesia Overdose Side Effects: किसी भी तरह की सर्जरी से पहले डॉक्टर मरीज को बेहोश करने या सुन्न करने की दवा देता है। इस दवा को एनेस्थीसिया कहते हैं। एनेस्थीसिया का इन्जेक्शन लगाने से पहले डॉक्टर मरीज की कुछ जांच भी करता है और इसके आधार पर एनेस्थीसिया के डोज का निर्धारण किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एनेस्थीसिया का ओवरडोज मरीज के लिए जानलेवा हो सकता है। इसलिए मरीजों को सर्जरी से पहले एनेस्थेटिस्ट और प्री एनेस्थीसिया टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। इस टेस्ट के माध्यम से मरीज के शरीर को कितनी मात्रा में और किस लेवल का एनेस्थीसिया का डोज चाहिए, उसका निर्धारण किया जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते यहीं एनेस्थीसिया का ओवरडोज होने के नुकसान के बारे में।

एनेस्थीसिया ओवरडोज होने के नुकसान- Anesthesia Overdose Side Effects in Hindi

सर्जरी या ऑपरेशन से पहले मरीज के सर्जरी वाले अंग या हिस्से को सुन्न करने के लिए एनेस्थीसिया का डोज दिया जाता है। एनेस्थीसिया देने से मरीज को कट या चीरे के कारण होने वाले दर्द का असर नहीं होता है। लेकिन एनेस्थीसिया का डोज देते समय जरा सी लापरवाही मरीज के लिए काफी गंभीर हो सकती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "सर्जरी से पहले शरीर के किसी हिस्से को सुन्न करने के लिए एनेस्थीसिया का डोज दिया जाता है। आम भाषा में इसे सुन्न करने वाली दवा भी कहते हैं। मरीज को इन्जेक्शन के माध्यम से एनेस्थीसिया का डोज दिया जाता है। इससे पहले मरीज के शरीर पर एनेस्थीसिया के असर की जांच भी जाती है। एनेस्थीसिया देने के लिए एक अलग तरह के डॉक्टर होते हैं, जिन्हें एनेस्थेटिस्ट कहा जाता है।"

Anesthesia Overdose Side Effects

इसे भी पढ़ें: World Anaesthesia Day 2020: जानें एनेस्थीसिया का डोज बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए है कितना सही

एनेस्थीसिया का ओवरडोज होने पर मरीज को इस तरह के खतरे रहते हैं-

  • ब्लड प्रेशर और पल्स रेट कम होना
  • स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा
  • डोज ज्यादा होने से मौत का खतरा
  • शरीर के किसी एक हिस्से में लकवा आना
  • शारीरिक अंगों को गंभीर नुकसान

एनेस्थीसिया कितने प्रकार का होता है?- Types Of Anesthesia in Hindi

लोकल एनेस्थीसिया: लोकल एनेस्थीसिया का उपचार शरीर के किसी एक छोटे से हिस्से में किया जाता है, जो सिर्फ उसी प्रभावित हिस्से को सुन्न करता है।

रिजनल एनेस्थीसिया: इस एनेस्थीसिया में आपके शरीर के एक बड़े हिस्से में दर्द को रोका जाता है, जैसे कि किसी एक अंग या आपकी छाती के नीचे के कुछ हिस्से।

जनरल एनेस्थीसिया: सामान्य एनेस्थीसिया की मदद से रोगी को दर्द और अन्य उत्तेजनाओं के लिए बेहोश किया जाता है। इसमें सिर, पेट की सर्जरी शामिल होती है।

एनेस्थीसिया का डोज एनेस्थेसियोलॉजिस्ट द्वारा डोज को दिया जाता है। इसके लिए डॉक्टर सर्जरी से पहले, दौरान और बाद में आपके दर्द का प्रबंधन करता है। बच्चों हो या बड़े हर किसी के मामले में एनेस्थीसिया का डोज काफी एक्सपर्ट डॉक्टर द्वारा दिया जाता है।

( Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

सिरदर्द को ट्रिगर कर सकती हैं ये 5 आदतें, आराम पाने के लिए जरूर करें सुधार

Disclaimer