Is It True Left Handed People Are More Intelligent in Hindi: मेरे स्कूल में एक लड़का था, जो उल्टे हाथ से लिखता था। उसे देखकर कई बार मैंने भी अपने उल्टे हाथ से लिखने की कोशिश की, लेकिन हमेशा नकामयाब ही रही। भले ही उल्टे हाथ से मैं थोड़ा बहुत लिख लेती थी, लेकिन मेरी राइटिंग और स्पीड दोनों ही बहुत कम रहती थी। मुझे लगता था कि शायद वो बहुत खास है, जिस कारण वे अपने उल्टे हाथ से सारे काम कर लेता है। ऐस दिन मैंने अपनी दादी जी से भी पूछा कि दादी कुछ लोग उल्टे हाथ से काम क्यों करते हैं। मेरा ये सवाल सुनने के बाद दादी का जवाब आया कि कुछ लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है, इसलिए वे अपने सारे काम उल्टे हाथ से आसानी से कर पाते हैं। दादी की बात सुनने के बाद मुझे लगने लगा कि उल्टे हाथ से काम करने वाले सभी लोग काफी बुद्धिमान होते हैं। लेकिन, बड़े होने के बाद और साइंस को और बेहतर तरीके से समझने के बाद दादी की बात मेरे दिमाग में घूमती थीं, कि क्या सच में उल्टे हाथ से काम करने वाले लोगों का दिमाग तेज होता है? उल्टे हाथ से काम करने वाले लोग कैसे होते हैं? या कुछ लोग बाएं हाथ का उपयोग क्यों करते हैं?
बचपन से जो बाते हम सुनते और सच मानते आ रहे हैं, जरूरी नहीं कि वे सारी बातें सच हो। दरअसल, आज के समय में कई तरह के मिथक और अंधविश्वास हमारे समाज में फैला हुआ है, जिन पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते हैं। लेकिन, ऐसे ही मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको ऐसे ही अंधविश्वासों का खंडण करते हुए, इनकी सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं। आज की इस सीरीज में हम फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट और साइकेट्रिस्ट डॉ. राकेश के चड्ढा से जानने की कोशिश करेंगे, कि क्या सच में उल्टे हाथ से काम करने वाले लोग बुद्धिमान होते हैं?
क्या सच में उल्टे हाथ से काम करने वाले बुद्धिमान होते हैं? - Are Left-Handed People Very Smart in Hindi?
हमारे आसपास ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके काम करने का तरीका अलग होता है। जहां ज्यादातर लोग अपने सीधे हाथ से लिखते हैं, खाते-पीते हैं या अन्य काम करते हैं, वहीं कुछ लोग अपने सारे कामों को करने के लिए उल्टे हाथ का इस्तेमाल करते है। कुछ लोगों का मानना है कि जो लोग अपने उल्टे हाथ से काम करते हैं, वो काफी बुद्धिमान होते हैं, हर क्षेत्र में उन्हें कामयाबी मिलती है। ऐसा भी कहा जाता है कि लैफ्ट हैंडेड लोगों की याद्दाश्त बहुत (What is special about a left-handed person) तेज होती है, वे जल्दी कोई भी चीज नहीं भूलते हैं। लेकिन ये बात पूरी तरह सच नहीं है। किसी भी व्यक्ति की बुद्धिमता उसके लैफ्टी या राइटी होने पर निर्भर नहीं करती है।
इसे भी पढ़ें: क्या वास्तव में नाखून रगड़ने से बाल काले होते हैं? जानें क्या है सच्चाई
कुछ लोग बाएं हाथ से काम क्यों करते हैं? - Why Are Some People Left Handed in Hindi?
उल्टे हाथ से काम करने वाले लोगों को देखने के बाद अक्सर लोगों के दिमाग में ये ख्याल जरूर आता है कि कुछ लोग बाएं हाथ से काम क्यों करते हैं? ये सवाल बहुत ही आम है, क्योंकि जब ज्यादातर लोग अपने सीधे हाथ से लिखते हैं तो कुछ लोग कैसे अपने उल्टे हाथ से काम कर सकते हैं। इस बात को लेकर साइकेट्रिस्ट डॉ. राकेश के चड्ढा का कहना है कि, "ऐसा कहा जाता है कि हमारा दिमाग बायां और दायां होता है, जैसे हमारे हाथ और पैर लेफ्ट और राइट होते हैं। दिमाग के दोनों हिस्सों के काम अलग-अलग होते हैं। लेफ्ट ब्रेन राइट ब्रेन को कंट्रोल करता है और राइट ब्रेन लेफ्ट साइड के ब्रेन को कंट्रोल करता है। इस कारण हमारे सीधे हाथ और पैर को लेफ्ट साइड का ब्रेन मैनेज करता है। कुछ लोग अपने सारे काम उल्टे हाथ से करते हैं, जिस कारण उन्हें लेफ्टी कहा जाता है, जबकि अधिकतर लोग अपने सीधे हाथ से ही सारे काम करते हैं।"
इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या बुखार में नहाने से सच में शरीर का तापमान और बढ़ जाता है? जानें क्या कहता है साइंस
आगे इस बारे में जानकारी देते हुए साइकेट्रिस्ट डॉ. राकेश के चड्ढा ने कहा कि, बाईं ओर का दिमाग हमारा डोमिनेंट ब्रेन होता है, जो हमारे स्पीच और लैंग्वेज को कंट्रोल करता है। जबकि दाईं ओर का दिमाग ज्यादा क्रिएटिव होता है। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनका दायां दिमाग डोमिनेंट ब्रेन (What causes a person to be left-handed) होता है। इसलिए, जिन लोगों का दायां दिमाग डोमिनेंट होता है, उनके अंदर अक्सर कुछ अलग विशेषताएं होती हैं। ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों का दायां दिमाग ज्यादा एक्टिव होता है, उनकी कलात्मक क्षमताएं ज्यादा बेहतर होती हैं। लेकिन, दाएं या बाएं ब्रेन की क्षमताओं में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है, जिससे ये माना जाए कि उल्टे हाथ से काम करने वाले लोग ज्यादा बुद्धिमान होते हैं।