क्‍या आपमें भी हैं खांसी, जुखाम और बुखार के लक्षण है? जानें कैसे पहचानें ये सामान्‍य एलर्जी है या कोरोनावायरस

एलर्जी और कोरोना के कुछ लक्षण एक समान होने के कारण, यह पहचानना मुश्किल है कि ये कोरोना है या एलर्जी। आइए यहां हम आपकी ये पहचानने में मदद करेंगे। 

Written by: Sheetal Bisht Updated at: 2020-07-29 14:48

बरसाती मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में कई एलर्जी की समस्‍याएं भी हो सकती हैं। लेकिन इस कोरोना काल में यदि हम अस्‍वस्‍थ महसूस करते हैं, तो हमें सर्तकता बरतनी चाहिए। क्‍योंकि ऐसा न हो कि आपकी अस्‍वस्‍थता के पीछे का कारण वायरस का आप पर हमला हो। इस बरसाती मौसम में एलर्जी या फ्लू होना सामान्‍य है, लेकिन सामान्‍य एलर्जी और कोरोना के कुछ लक्षण एक समान होने के कारण यह हमें दुविधा में डाल सकता है। जी हां, बहुत से लोगों को यह समझने में कठिनाई हो सकती है कि आपमें छींक, खांसी, जुखाम, गले में खराश या बुखार एलर्जी के लक्षण हैं या फिर ये कोरोनावायरस है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो, तो आइए यहां हम आपको एक वायरस के कारण और एलर्जी के कारण होने वाले श्वसन लक्षणों के बारे में बताते हैं, जिससे आपको बीमारी पहचानने में मदद मिल सके। 

छींक, गले में खराश या खांसी कोरोनावायरस है या सामान्‍य एलर्जी?

मौसमी एलर्जी या एलर्जिक राइनाइटिस जिसे आमतौर हे फीवर भी कहा जाता है। हे फीवर के कई लक्षण वायरल रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से मिलते-जुलते हैं, जैसे- सर्दी और हल्के फ्लू जैसी कोविड-19 बीमारियों जैसे कई लक्षण हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एलर्जिक राइनाइटिस नाक की सूजन को संदर्भित करता है, जिसके कई कारण हैं। आइए यहां हम आपको सामानय एलर्जी या फिर हे फीवर और कोरोना के बीच अंतर को समझने के लिए इनके कुछ प्रमुख लक्षण बताते हैं:

इसे भी पढ़ें: कोविड के मरीजों के लिए क्यों और कैसे फायदेमंद है पल्स ऑक्सीमीटर? जानें इसका इस्तेमाल और जरूरी बातें

एलर्जी के लक्षण 

मौसमी हे फीवर या एलर्जिक राइनाइटिस में आपको सर्दी और फ्लू जैसे समान लक्षण होने की संभावना है। इसके अलावा, हे फीवर अपने नाम के बावजूद, शरीर के तापमान में वृद्धि का कारण नहीं है। इसके लक्षणों में शामिल है: 

  • बहती या भरी हुई नाक 
  • नाक में खुजली 
  • गले में खराश 
  • छींक आना
  • खांसी
  • नाक का बलगम आपके गले के पीछे की ओर जाना
  • थकान आदि हैं। 

कोरोनावायरस के लक्षण 

कोरोनावायरस के कुछ लक्षण सामान्‍य एलर्जी से मिलते-जुलते हैं, लेकिन कुछ लक्षण इसके ऐसे हैं, जो किसी एलर्जी में नहीं होते हैं। कोरोना के लक्षणों में शामिल हैं: 

  • छींक आना या गले में खराश
  • बुखार के साथ सिरदर्द 
  • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी 
  • घबराहट 
  • सूंघने की क्षमता कम होना 
  • स्‍वाद महसूस न होना 
  • सांस लेने में तकलीफ आदि। 
इसे भी पढ़ें: मानसूनी बीमारी टाइफाइड के इन 7 शुरूआती संकेतों को न करें नजरअंदाज, स्थिति हो सकती है गंभीर

यहां इन लक्षणों को देखते हुए आप पहचान कर सकते हैं कि यह घातक वायरस है या सामान्‍य एलर्जी। एलर्जी की समस्‍या होने पर आपको सोने में तकलीप और नींद के दौरान खर्रांटे और आंखों के नीचे सूजन भी हो सकती है। इसके अलावा, आप सर्दी या फ्लू के साथ छींक सकते हैं, लेकिन आमतौर पर संक्रमण के पहले कुछ दिनों में और इसके साथ ही आप एलर्जी में किसी नोज़ स्‍प्रे से राहत पा सकते हैं। जबकि कोरोनावायरस में यह संभव नहीं है। अगर आपको फिर भी एलर्जी और कोरोनावायरस को पहचानने में संदेह हो, तो आप अपने डॉक्‍टर से परामर्श जरूर ले लें। 

Read More Article On Other Diseases In Hindi 

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News