हल्दी से इस तरह हटाएं चेहरे के ब्लैकहेड्स, मिलेगी साफ और दमकती त्वचा

How To Remove Blackheads With Turmeric: हल्दी की मदद से चेहरे के ब्लैकहेड्स आसानी से हटा सकते हैं, जानें इसके प्रयोग का आसान तरीका।

Written by: Vineet Kumar Updated at: 2023-03-30 21:49

How To Remove Blackheads With Turmeric: चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना बहुत आम है। हालांकि यह उन लोगों के साथ अधिक देखने को मिलती है, जिनकी त्वचा बहुत ऑयली होती है। चेहरे पर तेल का अधिक उत्पादन और धूल मिट्टी रोम छिद्रों में जमा हो जाती है। इसके कारण रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। लोग इन्हें निकालने या हटाने के लिए अपने नाखून का प्रयोग करते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही इससे चेहरे पर काले निशान भी पड़ जाते हैं। वहीं, बहुत से लोग ब्लैकहेड्स हटाने के लिए चेहरे पर स्क्रब और कई अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट का प्रयोग भी काफी अधिक करते हैं। लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं, कि नैचुरली ब्लैकहेड्स निकालने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर हल्दी का प्रयोग करें, तो इससे बिना किसी नुकसान के चेहरे से ब्लैकहेड्स साफ करने में काफी मदद मिल सकती है? हल्दी लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार हो सकता है और नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! इस लेख में हम आपको ब्लैकहेड्स साफ करने में हल्दी कैसे लाभकारी है और आप इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ब्लैकहेड्स साफ करने में कैसे मददगार है हल्दी- How turmeric helps to remove blackheads in hindi

हल्दी एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। यह त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करती है, त्वचा पर जमा गंदगी, हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में भी मदद करती है। इससे ब्लैकहेड्स से बचाव और उन्हें हटाने में मदद मिलती है। इसके अलावा हल्दी त्वचा की रंगत में सुधार करने और चेहरे के निशान भी साफ करती है। यह त्वचा की कोशिकाओं को फ्री-रेडिकल्स से बचाती है और उन्हें नष्ट करती है। चेहरे का कालापन दूर करने में भी यह बहुत प्रभावी है।

इसे भी पढें: चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

हल्दी से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएं- How To Remove Blackheads Using Turmeric In Hindi

ब्लैकहेड्स साफ करने के लिए हल्दी का प्रयोग बहुत सरल है। आप एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच हल्दी डालकर, इसका एक पेस्ट बना लेना है। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा हो गया है, तो  इसमें गुलाब जल या नींबू का रस मिला लें। अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से धो लें।

इसे भी पढें: नाक पर हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स? छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

इसके अलावा आप हल्दी का मास्क बनाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में 1-1 चम्मच हल्दी और शहद डालकर मिक्स करना है। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से मसाज करें। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और चेहरा धो लें।

ध्यान रखें कि चेहरा धोने के बाद आपको मॉइश्चराइजर जरूर लगाना है। इसके अलावा ज्यादा समय तक हल्दी को चेहरे पर लगाने से भी बचें।

All Image Source: Freepik

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News